दिनदहाड़े फायरिंग कर बदमाश फरार,दो गिरफ्तार

औरैया: बदमाशों के हौसलें बुलंद दिनदहाड़े आर्टिफिशियल सोनार की दुकान पर तंमचे से फायरिंग कर फरार,

उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था के हाल को लेकर फिर एक बार सवालियां निशान खड़े हो रहे है,कि औरैया जिले  में एक सुनार की दुकान के सामने कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली चला दी,गोली चलने से इलाके में दहशत का माहौल छा गया,

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकान पर कुछ लोग समान वापस करने आए थे,जब दुकानदार ने नहीं किया तो मारपीट कर फायरिंग कर दी, फायरिंग में एक युवती सहित 3 लोग घायल हो गए थे,तीनों को गंभीर देखते हुए हैलट के लिए रेफर कर दिया गया,वहीं फायरिंग कर के  भाग रहे थे कि तभी भीड़ ने दो बदमाशों को पकड़ कर पिटाई कर दी,और पुलिस को सूचना देकर पकड़वा दिया,

एसपी चारु का कहना है कि घटना की जानकारी लगते ही घायलों को अस्पताल मिलने पहुंची,जहां घायलों को देखा,पकड़े गए बदमाशों से और लोगों की जानकारी की  जा रही है,किसी को बक्शा नहीं जाएगा,