जमीन के बदले नौकरी घोटालें में तेजस्वी यादव को दूसरी बार CBI का समन,जानें क्यों नहीं होगें पेश

पटना:जमीन के बदले नौकरी मामले में सीबीआई ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए समन भेजा है,दरअसल की टीम तेजस्वी से जमीन के बदले नौकरी  के मामले में CBI पूछताछ करना चाहती है,जिसके चलते CBI ने पूछताछ के लिए बुलाया ,

CBI मुख्यालय में कार्यरत सूत्र के मुताबिक शनिवार 11 मार्च को तेजस्वी यादव पूछताछ की प्रक्रिया में हिस्सा लेने दोपहर 2 बजे तक आने की बात कही जा रही थी, लेकिन, तेजस्वी यादव ने पत्नी के स्वास्थ्य का हवाला देकर आज नहीं आने की बात कही, हालांकि दूसरी तरफ देखा जाए तो तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी आवास में केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ED द्वारा सर्च ऑपरेशन चल रहा है,तेजस्वी यादव के दिल्ली आवास पर पिछले 24 घंटे से ज्यादा सर्च ऑपरेशन की प्रक्रिया जारी है,

तेजस्वी यादव ने CBI की कार्रवाई को उनके परिवार के भाजपा के निरंतर विरोध के कारण बताया के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “यह एक खुला रहस्य है कि जांच एजेंसियां ​​भाजपा के राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं और उन लोगों की मदद कर रही हैं जो बीजेपी के साथ गठबंधन करने के लिए सहमत हैं,”

CBI के सूत्रों की अगर मानें तो आज दोपहर दो बजे तक तेजस्वी यादव पूछताछ की प्रक्रिया के लिए सीबीआई के दफ्तर जा सकते हैं. बता दें, सीबीआई द्वारा पिछले महीने 24 फरवरी को भी तेजस्वी यादव को बुलाया गया था, लेकिन किसी कारणवश तेजस्वी यादव पूछताछ के लिए CBI कार्यालय नहीं पहुंच सके थे,

CBI ने लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और 14 अन्य के खिलाफ आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत आरोप पत्र दायर किया है, सभी आरोपियों को 15 मार्च को तलब किया गया है,ED का मामला धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) की आपराधिक धाराओं के तहत दर्ज किया गया.

 

About Post Author