पिता के शव को अंतिम संस्कार के वक्त पिलाई शराब,बेटे ने बताई ये बात

संभल:आपने क्या कभी देखा है कि किसी के अंतिम संस्कार के पहले मृतक को शराब पिलाई जाएं,आप कहेंगे की ये क्या बात हुई,मगर यूपी के संभल जिले में एक पुत्र ने अपने पिता के अंतिम संस्कार के समय शराब पिलाई,

उत्तर प्रदेश के संभल जिलें में एक व्यक्ति की मौत शराब पीने की वजह से हो गई थी,जिसके बाद परिजनों ने उसके अंतिम संस्कार करते समय एक अनोखा ही काम कर डाला, शमशान घाट में ही मृतक के बच्चों ने उसकी मनपसंद चीज शराब पिलाकर ही अंतिम विदाई दी,परिजनों का कहना है कि उन्होंने मृतक की आत्मा की शांति के लिए ये काम किया है,

आपने एक गाना तो सुना होगा कि पंडित जी मेरे मरने के बाद बस इतना कष्ट उठा लेना मेरे मुंह में गंगाजल की जगह थोड़ी शराब पिला देना,वहीं मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता की मौत शराब पीने की वजह से हुई है,

मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता होली खेल रहे थे कि  उसी बीच शराब के दो पैग पिए और कुर्सी पर जाकर बैठ तो बैठे ही रह गए,बीते शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया,वहीं मृतक के बेटे का कहना है कि,,अंतिम संस्कार के पहले उनको शराब पिलाई,क्योंकि उन्होंने पूरा जीवन शराब पीकर काट दिया,तो आखिरी समय में उनका हक बनता था,’