उमेश गोलीकांड के आरोपी के एनकाउंटर को लेकर सपा सांसद शफीकुर्रहमान का बड़ा बयान,’पुलिस है किससे अनजान’

संभल :यूपी के प्रयागराज गोलीकांड में उमेश पाल की हत्या करने वालों बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है,आपको बता दें कि इस मामले में यूपी पुलिस ने अब तक 2 बदमाशों को मार गिराया है,वहीं पुलिस की इस कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए सपा सांसद  शफीकुर्रहमान ने यूपी पुलिस को सीख देते हुए कहा कि “जहां तक एनकाउंटर की बात है, हमारे सामने कानून और संविधान है. तो कानून और संविधान के हिसाब से कार्रवाई होनी चाहिए. गलत कार्रवाई करने पर भी संविधान के अनुसार ही कार्रवाई होनी चाहिए.”

बदमाशों के लिए क्या कहा

सपा के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क हमेशा अपने बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते है,और बदमाशों व अपराधियों को लेकर सांसद बोले कि जो लोग जुल्म करके लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करते है,तो उनके उन पर कार्रवाई भी जरुरी है,

दिनदहाड़े हुई थी उमेश पाल की हत्या व सुरक्षा में लगें पुलिसकर्मीयों पर हुआ था हमला,जिसकी वजह से पुलिसकर्मी की मौत हो गई,इस घटना के बाद यूपी की सियासत के गलियों में तो भूचाल सा आ गया था,इस हत्याकांड में अतीक अहमद के बेटों का नाम आ रहा है,वहीं अतीक के बेटों की गिरफ्तारी पर अतीक की पत्नी ने कहा कि पुलिस मेरे बेटों को पकड़ के ले गई है.

 

About Post Author