लखनऊ:विधानसभा के बाहर खींची गई तस्वीर में यूपी के दोनों डिप्टी सीएम नहीं है,इस बात को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए ट्वीट किया कि यह तस्वीर अधूरी है,क्योंकि ‘दोनों उपमुख्यमंत्री न होना क्या दर्शता है’,
यूपी के विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के बाद शुरु हुआ था,वहीं बजट वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 22 फरवरी को विधानसभा में पेश किया था,वहीं दोनों सदनों में बजट पास होनें के बाद सदन की कार्यवाही स्थागित कर दी गई थी,जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना व सीएम योगी आदित्यनाथ और नेता विपक्ष अखिलेश यादव के साथ विधानसभा के सभी सदस्यों व विधायकों के साथ एक तस्वीर खिचाई गई थी,
जिस तस्वीर में यूपी के दोनों डिप्टी सीएम का न होने की वजह से सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि दोनों यूपी के डिप्टी सीएम का न होना फोटो को अधूरी है,उन्होनें सरकार से स्पष्टीकरण मागंते हुए कहा कि क्या वो लोग आए नहीं या बुलाए नहीं गये?क्या डिप्टी सीएम के पद का कोई महत्व है या नहीं या उनकी गिनती होती भी है या नही?
3 मार्च को फोटो को शेयर करते हुए लिखा था कि यह तस्वीर लोकतंत्र में सौहार्द की. इसके बाद 5 मार्च को अखिलेश यादव ने इस तस्वीर पर सवाल करते हुए लिखा है कि फोटो में प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री न होना,इसको लेकर सरकार से जवाब मांगा है,
आपको बता दें कि यूपी विधानमंडल का बजट सत्र 11 दिनों तक सत्र चला,इन 11दिनों के सदन की कार्यवाही के दौरान केवल 36 मिनट के लिए कार्यवाही को रोका गया था,वहीं विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि 18वीं विधानसभा का चौथा सत्र था,साथ ही साथ विधानसभा के अध्यक्ष ने होली की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ होली की बधाई देते हुए अनिश्चितकाल के लिए स्थागित की घोषणा की.