सिवनी, सिवनी जिले के पेच नेशनल पार्क के इलाकों में एक अनोखी पहल के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. वन और वन्य जीवों के सुरक्षा को लेकर सयाने मोगली की साइकिल की शुरुआत की गई है जिसमें सिवनी पेच टाईगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान की थीम पर वन और वन्य प्राणियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पेंच नेशनल पार्क में सयाने मोगली की 6 सायकिल घूमेगी और वह कचरा गाड़ी वाहन में बजने वाली धुन की तरह सयाने मोगली की यह सायकिल पेंच क्षेत्र के ग्रामीणों को वन्य प्राणियों को बचाने के लिए जागरूक करेगी।विश्व वन्य प्राणी दिवस के अवसर पर सिवनी पेंच नेशनल पार्क में यह अनूठी पहल की है. रजनीश सिंह ने बताया कि शुरुवाती दौर पर रुखड़ वन परिक्षेत्र में इसकी एक साइकिल से शुरुआत की गई थी जिसके बाद सार्थक परिणाम सामने आने के बाद अब पेंच नेशनल पार्क की सभी छह वन परिक्षेत्र में सतत रूप से लोगों को जागरूक किया जाएगा. साथ ही पेच टाईगर रिजर्व की और से एक नंबर भी जारी किया गया है. साइकिल पर उसका भी प्रचार प्रसार किया जाएगा. इसके लिए कंटोल रूप भी बनाया गया जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग यह नंबर के माध्यम से वन और वन्य जीवों की सुरक्षा एव अपराधों के विषय में हमे जानकारी दे सकेंगे.