देहरादून| पिछले साल चार धाम यात्रा दौरान काफी बड़ी संख्या में तीर्थ-यात्रियों की मौत हुई थी जिसके बाद इस साल सरकार स्वास्थ्य की सारी तैयारियों को मजबूत करना चाहती है ताकि किसी को कोई भी परेशानी ना हो। इसके लिए केदारनाथ और यमुनोत्री पैदल मार्ग यात्रा पर हर एक किमी पर हेल्थ पोस्ट खोलने का निर्णय लिया गया है। सरकार को इस साल पूरी उम्मीद है की चार धाम यात्रा के लिए कम से कम 50 लाख से अधिक तीर्थयात्री आएंगे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की चारधाम की यात्रा को शुरू करने से पहले स्वास्थ्य तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उनका यह भी कहना है की चार धाम की यात्रा करने आ रहे किसी भी यात्री को कोई भी परेशानी ना हो इसलिए अभी से व्यवस्था बनाई जा रही है। उन्होंने ने कहा है की इन हेल्थ पोस्ट पर यात्रियों को ऑक्सीजन और दवा आदि दी जाएगी और साथ ही मेडिकल कॉलेजों को फैकल्टी को भी चार धाम यात्रा की ड्यूटी पर लगाने का निर्णय लिया गया है और साथ ही यात्रा मार्ग के अस्पतालों को भी मजबूत किया जाएगा।
केदारनाथ, यमुनोत्री के हर 1 किमी पर खोला जाएंगे हेल्थ पोस्ट
स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा की राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को हेली सेवा शुरू करने के लिए कहा था और केंद्र सरकार ने इसे मंजूरी भी दे दी है। उन्होंने कहा की हेली सेवा का लाभ चारधाम यात्रा के दौरान दिया जाएगा। इन चार धाम यात्रा पर कहीं भी मरीजों को दिक्कत होने पर उनको हेली सेवा के जरिए हायर सेंटर लेकर जाया जाएगा और साथ ही गंभीर बीमारों और किसी भी दुर्घटना में हुए घायल यात्रियों को हेली सेवा के जरिए समय पर अस्पताल पहुंचाया जाएगा।