अक्सर लोग अपने जीवन में सफलता पाने के लिए या अपनी समस्याओं का समाधान खोजने के लिए बहुत से उपाय करते है जिससे उनका जीवन अच्छे से चल सके…
होली पर टोटको का अलग ही महत्व हैं अगर आप भी अपने जीवन में किसी समस्या में फसे हुए हैं होली पर ये छोटे-छोटे टोटके आपकी हर समस्या का समाधान कर सकते हैं. जानते हैं इन उपाय के बारे में.
होली की रात पूर्णिमा की रात होती है। इस रात पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए केसर की खीर बनाएं और उससे मां लक्ष्मी का भोग लगाएं। इस खीर का भोग लगाने के बाद अगले दिन सुबह स्नान करने के बाद खीर का एक हिस्सा कन्या को खिलाएं और एक हिस्से में परिवार के सभी लोग प्रसाद ग्रहण करें और एक हिस्सा किसी जरूरतमंद को दान करें। होली से शुरू करके ऐसा हर शुक्रवार को करें। इससे आपके घर में धन की बरकत होगी और मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी।
यह कार्य जरुर करे
- इस होलिका दहन के बाद होलिका का पूजन करें.
- पूजन करने के पश्चात नारियल, पान और सुपारी जलती होली को भेंट करें.
- इसके बाद 11 परिक्रमा करें.
- परिक्रमा करते समय अपनी कामना की प्रार्थना करना न भूले.
- होलिका दहन के अगले दिन सुबह होलिका की थोड़ी सी राख लाकर, एक लाल वस्त्र में स्फटिक श्रीयंत्र, चांदी के कुछ सिक्के और राख को बांधकर अपने घर की तिजोरी में रख दें.
कर्ज़ से मिलेगी मुक्ति
- जिस जगह होली का दहन हो रहा हो, वहां पर एक अनार की लकड़ी पर उस आदमी का नाम लिखकर उसके ऊपर हरा गुलाल डालकर होलिका में डाल दें.
- धन वापस पाने की होलिका माता से प्रार्थना करें.
- आपका धन अतिशीघ्र वापस मिल जाएगा.
आर्थिक संकट होंगे दूर व्यापार में मिलेगी सफलता
- घर या प्रतिष्ठान पर कोई भी एक कील ले जाकर जिस स्थान पर होली जलनी हो, वहां की मिट्टी में दबा दें.
- अगले दिन उस कील को निकालकर मुख्य-द्वार के बाहर की मिट्टी में दबा दें.
- इस उपाय से आपके निवास या प्रतिष्ठान में किसी प्रकार की नकारात्मक शक्ति का प्रवेश नहीं होगा,न ही किसी प्रकार का आर्थिक संकट आप पर आएगा.
- होलिका दहन के दूसरे दिन एकाक्षी नारियल को लाल कपड़े में गेहूं के आसन पर स्थापित करें और सिंदूर का तिलक करें.
- फिर मूंगे की माला से ऊं श्रीं श्रीं श्रीं परम सिद्धि व्यापार वृद्धि नमः.
- मंत्र का 11 माला जाप होने पर इस पोटली को दुकान में ऐसे स्थान पर टांग दें, जहां ग्राहकों की नजर इस पर पड़ती रहे.
- इससे व्यापार में सफलता मिलने के योग बन सकते हैं.