नाथन लियोन ने तोड़ा शेन वार्न का 17 साल पुराना रिकॉर्ड

sports desk,  बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ने शेन वार्न का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। नाथन लियोन एशिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विजिटिंग टीम के गेंदबाज बने। नाथन लियोन ने 2011 से अब तक एशिया में 27 मैच में 129 विकेट हो गए हैं। नाथन लियोन से पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ही शेन वार्न के नाम था। शेन वार्न ने 1992 से 2006 तक के दौरान एशिया में 25 गेंद में 127 विकेट लिए थे।

यही नहीं, नाथन लियोन ने इस मैच में चेतेश्वर पुजारा को 12वीं बार अपना शिकार बनाया। नाथन लियोन ने अब तक के करियर में सबसे ज्यादा बार चेतेश्वर पुजारा के ही विकेट चटकाए हैं। नाथन लियोन ने भारत के खिलाफ अपने 21वें टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा को 12वीं बार पवेलियन की राह दिखाई है। इस मामले में दूसरे नंबर पर भारत के ही अजिंक्य रहाणे हैं। लियोन 17 टेस्ट में 10 बार अजिंक्य रहाणे को अपना शिकार बना चुके हैं। तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्राड, बेन स्टोक्स और मोईन अली (सभी को 9-9 बार) हैं।

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैच की सीरीज का तीसरा टेस्ट इंदौर के होलकर स्टेडियम में एक मार्च 2023 से खेला जा रहा है। पहले दिन चायकाल के बाद का खेल जारी है। अब तक के दोनों सत्र ऑस्ट्रेलिया के ही नाम रहे। ऑस्ट्रेलिया ने टी ब्रेक समय तक 22 ओवर में एक विकेट पर 71 रन बना लिए हैं। मार्नस लाबुशेन 16 और उस्मान ख्वाजा 33 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले भारत की पहली पारी 109 रन पर ऑलआउट हुई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू कुहनेमन ने सिर्फ 16 रन देकर 5 विकेट झटके। नाथन लियोन ने 35 रन देकर 3 विकेट लिए। टॉड मर्फी ने 23 रन देकर एक विकेट लिया। मोहम्मद सिराज रन आउट हुए। अक्षर पटेल 12 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले भारत ने लंच तक 7 विकेट पर 84 रन बनाए थे। लंच के समय अक्षर पटेल 6 और रविचंद्रन अश्विन एक रन बनाकर नाबाद थे। इससे पहले रोहित शर्मा ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। केएल राहुल की जगह शुभमन गिल की एंट्री हुई, जबकि मोहम्मद शमी को आराम दिया गया। उनकी जगह उमेश यादव को आखिरी एकादश में शामिल किया गया।

About Post Author