आज के समय में जंक ज्वेलरी अर्थात बंजारन ज्वेलरी का चलन बहुत जोरो पर हैं ….
यदि आप दिल्ली के रहने वाले हैं या उसके आस पास के हैं तो यह आप के लिए सोने पे सुहागा वाला मौका हैं सरोजिनी नगर दिल्ली की हर महिला और हर पुरुष की खरीदारी के लिए एक स्वर्ग है। ये मार्केट काफी सालों से लोगों की पसंद बना हुआ है। सड़क के किनारे दिखते स्टॉल, चिल्लाते हुए दुकानदार इस जगह पर लोगों को और आकर्षित करते हैं। सरोजिनी नगर में आप कम दामो में बंजारन ज्वेलरी खरीद सकते है और यहाँ केवल ज्वेलरी ही नहीं आप हर तरह की शौपिंग कर सकती हैं यहाँ काफी कम दामो में बहुत सी चीज़े ले सकते हैं
अगर आप ट्रेंडिंग चोकर या ईयर कफ की काफी शोकीन है , तो सरोजिनी नगर में आपको हर कोने में शानदार जंक ज्वेलरी देखने को मिल जाएगी। 30 रुपए के सस्ते नेकलेस और झुमके पेयर आपको 100 से 150 रुपए में मिल सकते हैं।
हैदराबाद के बेगम बाज़ार में 10 रूपए से ज्वेलरी की कीमत्ब शुरू होती है और अगर आपको भी एंटीक ज्वेलरी का शौक है तो आप कम कीमत पर यहाँ से बहुत सी ज्वेलरी खरीद सकती हैं
कोलकाता के न्यू मार्किट में भी आपको बहुत सी अद्बुत ज्वेलरी देखने को मिल जाएगी लेकिन उसके लिए आपको मोल भाव के लिए भी तैयार रहना पड़ेगा कोलकाता के साथ साथ जयपुर को हम कैसे भूल सकते है जहां से ही ज्व्लेरी का चलन शुरू हुआ हैं जयपुर के जोहरी बाज़ार में आपको असली सोना चांदी और कुंदन के साथ साथ आर्टिफीसियल ज्वेलरी भी मिल जाएगी |वो भी बहुत कम दामो में |