रेडमी ला रहा है 300W की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी, 5 मिनट में फ़ोन होगा फुल चार्ज

Realme ने Mobile World Congress (MWC 2023) में Realme GT3 स्मार्टफोन को पेश किया। नया रियलमी जीटी3 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। और कंपनी का कहना है कि फोन 9 मिनट और 30 सेकंड में ही फुल चार्ज हो जाता है। Realme के मुताबिक, यह दुनिया का सबसे फास्ट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन है। लेकिन MWC के दूसरे दिन ही रेडमी ने 300W चार्जिंग टेक्नोलॉजी का ऐलान कर दिया जो Redmi Note 12 Pro Plus के कस्टमाइज्ड वर्जन को सिर्फ 5 मिनट में ही फुल चार्ज कर देता है।

जाने-माने टिप्स्टर Digital Chat Station ने चीनी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म Weibo पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के मुताबिक, रेडमी के 300W वाले वायर्ड चार्जर से फोन को 1 प्रतिशत से 10 प्रतिशत तक चार्ज होने में सिर्फ 43 सेकंड लगते हैं।

वहीं 1 से 50 प्रतिशत तक फोन 2 मिनट 13 सेकंड में चार्ज हो जाता है। शेयर किए गए वीडियो को देखने से पता चलता है कि फोन में 4100mAh की बैटरी है जिसमें 290W करीब चार्जिंग लिमिटेड है।

हालांकि, कंपनी ने अभी तक नई चार्जिंग टेक्नोलॉजी से जुड़ी डिटेल का खुलासा नहीं किया है। अब फिलहाल देखना यह है कि 300W चार्जिंग टेक्नोलॉजी से बैटरी हेल्थ पर कितना असर पड़ेगा। और क्या वाकई यह टेक्नोलॉजी भविष्य में स्मार्टफोन में दी जाएगी?

About Post Author