देहरादून। हाल के ही दिनो मे राज्य में स्थायी शिक्षकों की भर्ती हुई थी। राज्य में स्थायी शिक्षकों की तैनाती के लिए स्कूलों में अधिक पद ने होने पर ही अतिथि शिक्षकों को हटाया जाएगा।
वही राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने इस संदर्भ में गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के अपर निर्देशिका को भी आदेश दिये है। वही शिक्षा मंत्री अतिथि शिक्षकों के संदर्भ में होली से पूर्व एक बैठक भी करेगे।
उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप सिंह पंवार के साथ ही माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष अभिषेक भट्ट के नेतृत्व में अतिथि शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा में सोमवार को शिक्षा मंत्री से मुलाकात कि। उनके द्वारा मंत्री जी को बताया गया कि प्रदेश के अन्दर वर्ष 2015-16 से अतिथि शिक्षक व्यवस्था लागू है।
राज्य के दुरस्त क्षेत्रों और दुर्गम क्षेत्रों में अतिथि षिक्षक कई सालो से सेवाए दे रहे है। लेकिन आज भी उनका भविष्य सुरक्षित नहीं है। उनका कहना है कि अतिथि शिक्षक एलटी और प्रवक्ता कैडर की पूरी पात्रता रखते है।
उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सरकार को कोई ठोस कदम उठाने चाहिए।
ReplyForward
|