हाल मे कई टेक कंपनियों ने कर्मचारियों की छंटनी की है, Google India ने भी की अपने 450 कर्मचारियों की छुट्टी

पिछले महीने गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक ने 12,000 नौकरियों में कटौती की घोषणा की थी.

 टेक दिग्गज गूगल इंडिया ने लगभग 450 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला किया है. कंपनी ने कल यानी गुरुवार को देर रात एक ईमेल के जरिये कर्मचारियों को कथित तौर पर छंटनी (Tech layoffs) की सूचना दी है. मनीकंट्रोल के मुताबिक, कर्मचारियों को यह ईमेल गूगल इंडिया के कंट्री हेड और वाइस प्रेसिडेंट संजय गुप्ता ने भेजा है. हिंदू बिजनेसलाइन ने अपने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट भी जारी की, जिसमें बताया कि Google India ने अभी तक इस मामले पर पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दिया है.

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि इस 453 कर्मचारियों की छंटनी में पिछले महीने Google की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक द्वारा किए गए 12,000 नौकरियों में कटौती शामिल है या नहीं.

उस समय अल्फाबेट इंक के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने कहा कि कंपनी की वृद्धि धीमी होने के कारण नौकरी में कटौती की गई थी. पिचाई ने कहा था कि यदि स्पष्ट और निर्णायक रूप से और जल्दी फैसला नहीं करते हैं, तो हम समस्या को बढ़ा सकते हैं और इसे और भी बदतर बना सकते हैं. ये ऐसे निर्णय हैं जिन्हें मुझे लेने की आवश्यकता थी.”

अल्फाबेट के स्वामित्व वाले YouTube ने सीईओ सुसान वोज्स्की के इस्तीफे के बाद एक भारतीय-अमेरिकी नील मोहन को भी अपना अगला सीईओ नियुक्त किया है. सुसान वोज्स्की (YouTube CEO Susan Wojcicki) ने परिवार, स्वास्थ्य और पर्सनल प्रोजकेट्स पर फोकस करने के लिए अपने पद से इसेतीफा दे दिया.

टेक कंपनियों में छंटने पिछले कई महीनों से जारी है. इससे पहले जनवरी में, माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने 10,000 नौकरियों में कटौती या अपने कर्मचारियों की संख्या का लगभग 5 प्रतिशत की घोषणा की थी. वहीं, एमेज़ॉन (Amazon) भी 18,000 नौकरियों में कटौती कर रहा है.

About Post Author