मुरादाबाद में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन

रिपोर्ट: अरहम अली 

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के कलेक्ट्रेट पहुंचे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया तो वहीं प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर हाय हाय के नारे भी लगाए और एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया।

आप नेता एमपी सिंह का कहना है कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पिछले डेढ़ वर्ष से केंद्र सरकार द्वारा परेशान किया जा रहा है उनके घर एवं कार्यालय पर ईडी की छापेमारी की गई है और अब गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उनके लॉकर में कोई पैसा नहीं मिला है भाजपा ने दिल्ली एमसीडी में चुनाव हारने के बाद मनीष सिसोदिया पर यह बड़ी कार्यवाही की है भाजपा सरकार ने मेयर बनाने का चार बार प्रयास किया परंतु सुप्रीम कोर्ट ने निष्पक्ष चुनाव के आदेश दिए जिसको लेकर दिल्ली में आप पार्टी का मेयर भी बना और डिप्टी मेयर भी बना है।

भाजपा को हार बर्दाश्त नहीं हुई तो डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को नीचा दिखाने के लिए केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है हमारी सरकार आने पर इन्हें गवाह भी नहीं मिलेगा वह तो मनीष सिसोदिया आज नहीं तो कल छूट जाएंगे भाजपा के मंत्रियों ने भ्रष्टाचार किया घोटाले किए भाजपा नेता राकेश सचान पर लगाए गंभीर आरोप कहा कि उन्होंने 75 में से 72 प्लाट अपने नाम किए किया भाजपा सरकार ने उन पर कोई कार्यवाही की और अगर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जाएगा तो आप कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेगा सड़क से संसद तक आंदोलन किया जाएगा।

About Post Author