देश में आज 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold Rate) 0.45% यानी 250 रुपये घटकर 55,710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है.
शादियों के सीजन में अगर आप सोने-चांदी की खरीदारी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. पिछले कई दिनों से सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. ऐसे में यह आपके लिए सोने की खरीदारी या सोने में निवेश करने का सही समय है. आज अगर आप सोने या चांदी की खरीदारी करने का सोच रहे हैं तो आपके लिए यह पता करना जरूरी है कि आपके शहर में सोना-चांदी किस रेट पर मिल रहा है. जिससे आपको यह अंदाजा लग जाएगा कि आज सोने या चांदी की खरीद करना कितना फायदेमंद हो सकता है. तो चलिए आपको बताते हैं आज सोना-चांदी किस रेट पर बिक रहा है.
देश में आज 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold Rate) 0.45% यानी 250 रुपयेघटकर 55,710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत (Gold Price Today) 51,030 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. वहीं, आज चांदी की कीमत (Silver Price) में भी भारी गिरावट आई है, इसकी कीमत आज 1200 रुपये यानी 1.87% घटकर 63,100 रुपये प्रतिकिलो के करीब है. तो आप देरी बिल्कुल न करें. आज आपके पास सस्ते रेट पर सोने और चांदी दोनों की खरीद का सुनहरा मौका है.
देश के महानगरों में सोने का रेट
- दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का रेट 56,170 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 51,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है
- मुंबई में 24 कैरेट सोना 56,020 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 51,350 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
- चेन्नई में 24 कैरेट सोने का रेट 52,285 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 47,927 रुपये प्रति 10 ग्राम है
- कोलकाता में 24 कैरेट सोना 56,020 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 51,350 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.
आपको बता दें कि 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध (99.9 प्रतिशत) माना जाता है. 24 कैरेट सोने का इस्तेमाल सोने के सिक्के और बार बनाने में किया जाता है. जबकि 22 कैरेट सोना ज्वैलरी बनाने के लिए बेहतर माना जाता है