बिना मैदान का डिग्री कालेज

चमोली। राज्य सरकार प्रदेष में उच्च षिक्षा केा बहतर करने के दावे करती है किन्तु चमोली जिले के कर्णप्रयाग में डा शिवानन्द नौटियाल राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय ( कर्णप्रयाग डिग्री ) कालेज जिसकी स्थापना वर्ष 1979 हो गयी थी वर्तमान में यहां 1650 विद्यार्थी अध्ययनरत है।

लेकिन स्थानपा के बाद से अब तक कालेज के पास अपना खेल मैदान ही नही है। जिसकी वजह से यहां के एनसीसी से जुडे छात्र छात्राओ के साथ ही स्पोर्ट्स से जुडे सभी अभियार्थियों को भी  समस्याओं का सामना आये दिन करना पड़ता  है।

हर साल महाविद्याालय में खेल महोत्सव का आयोजन होता है जिसके लिए प्रतिभागिायों को खेल में प्रतिभाग करने के लिए कर्णप्रयाग से 10 किमी दूर गैचर खेल मैदान में जाना पड़ता है।

कालेज में एनसीसी के प्रभार डां वाई.सी.नैनवाल ने बताया कि खेल मैदान न होने के कारण एनसीसी के छात्र छात्राए सुबह 10 बजे से पहले आकर और देापहर 2 बजे के बाद अपनी तैयारीया करते हैं  जिससे कि परिसर में अध्ययन कर रहे अभियाथियो को समस्या न आयें
उन्होने बताया कि हमारे परिसर से एक किलोमीटर की दूरी पर 107 नाली असमतल भूमि है अगर उस भूमि केा समतल किया जाए तो हमारी समस्या का समाधान हो सकता है।