6 साल लिव-इन में रखा, शादी के लिए कहा तो..शादाब बनाने लगा धर्मांतरण का दबाव, घर में बंधक बनाकर पीटा

मेरठ। मेरठ में एक बार फिर धर्मांतरण का जिन्न निकल कर सामने आया है, इस बार एक शादाब नाम के युवक ने पहले 6 साल तक एक युवती को लिव इन में रखा और उसके साथ घिनौनी वारदात को अंजाम देता रहा जब युवती ने शादी के लिए कहा तो शादाब युवती पर धर्मांतरण का दबाव बनाने लगा, युवती के इंकार करने पर बुरी तरह घर में बंद कर पीटा और फरार हो गया, लगभग 8 महीनों से घर नहीं आए नहीं युवती का फोन उठा रहा है उल्टा युवती के फोन पर अपने अन्य दोस्तों से फोन करा रहा है। अब युवती ने हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचकर शादाब की शिकायत की है। पुलिस ने पूरे मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है। दरअसल पूरा मामला टीपी नगर थाना क्षेत्र के गंगा कॉलोनी से सामने आया है जहां हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचकर एक युवती ने शादाब नाम के युवक पर लिव इन में रखकर मतांतरण कराने का आरोप लगाकर शिकायत की है, युवती ने बताया कि उसकी शादी हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 2012 में शिवम के साथ हुई थी शिवम उसके साथ आए दिन शराब पीकर मारपीट किया करता था। गांव के ही शादाब का उसके घर आना जाना था। 2016 में शादाब उसे गांव से बहला-फुसलाकर ले आया और टीपी नगर थाना क्षेत्र की गंगा कॉलोनी में किराए के मकान पर लेकर रहने लगा। कुछ दिन तो सब कुछ सही चलता रहा लेकिन जब युवती ने शादाब से शादी के लिए कहा तो शादाब ने कुछ दिन तक तो टरकाता रहा लेकिन जब युवती ने दबाव बनाया तो मतांतरण करने पर ही शादी करने की बात कहने लगा। युवती के इंकार करने पर उसे कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटा और फरार हो गया, अब पिछले लगभग 8 महीनों से शादाब घर उसके पास नही आया है ना ही उसका फोन उठा रहा है। उल्टा अपने दोस्तों से उसके नंबर पर फोन करा कर परेशान कर रहा है। बताया गया है कि शादाब से युवती को एक चार वर्ष की बेटी भी है। रविवार को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंची युवती ने शादाब के खिलाफ थाने में शिकायत की है पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है फिलहाल अभी शादाब पुलिस पकड़ से दूर है।