सारा अली खान को क्यों किया लोगों ने ट्रोल, जमकर फोटो वायरल

के न्यू्ज डेस्क:महाशिवरात्रि के पर्व पर सारा अली खान बेहद खूबसूरत लग रही हैं, माथे पर चंदन गले में चुनर और पीले रंग के शूट में सारा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं,


बॉलीवुड की अभिनेत्रियों में से एक सारा अली खान जो महादेव की बहुत बड़ी भक्त कहलाती है, ये बात किसी से छुपी नहीं है, वो सारा काम छोड़कर शिवरात्रि के दिन बाबा भोलेनाथ के दर्शन करती हुई दिखाई देती है, महाशिवरात्रि के दिन फिर से एक बार सारा शिव की पूजा अर्चना में मग्न दिखाई दी,


हाल ही में उन्होंने इंटरनेट पर तस्वीरें साझा की है जिसमें वो शिव की भक्ति में लीन दिखी,


सिर पर चुनर और माथे पर चंदन का तिलक को देख कर पता चलता है कि सारा को महादेव पर अटूट विश्वास है, महाशिवरात्रि के दिन उन्होंने महाकल और केदारनाथ के दर्शन के बाद फोटो को शेयर किया,

सारा के चेहरे की चमक बता रही हैं कि वो दर्शन करने के बाद कितना खुश नजर आ रही हैं, मगर कुछ लोगों को सारा की शिव भक्ति पसंद नहीं आ रही है,

यूजर ने किया ट्रोल

फोटो के देख कर कुछ यूजर जमकर तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं तो वही कुछ यूजर लिखा की मुस्लिम होकर मंदिर जाती हो, तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि थोड़ा इस्लाम के बारे में जानकारी करो,

About Post Author