युवक और युवकी के बीच सालों से प्रेम संबंध था,युवक की शादी हो चुकी थी,युवती की शादी कुछ दिनों में होने वाली थी,मगर दोनों एक दूसरे से अलग होना मंजूर नही था,इसलिए दोनों ने साथ मौत को गले लगाया,पुलिस का अंदेशा है कि मौत को गले लगाने से पहले युवक ने युवती की मांग भरी थी,
के न्यूज: कानपुर के फ्लैट में एक प्रेमी जोड़े ने फांसी से लटका शव मिला,वहीं मृतक युवती पूरी दुल्हन के श्रृंगार में हाथों में चूड़ी,होठों में लिपस्टिक थी,माथे पर बिंदी,मांग में सिंदूर, मगर युवती की शादी नही हुई थी बल्कि 26 फरवरी को युवती की शादी थी,मगर युवक शादीशुदा था और उसका एक डेढ़ साल का बच्चा भी है,पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उनके घरवालों को सौंप दिया,इसके बाद दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया,
पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच काफी सालों से प्रेम संबंध थे, दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन शादी हो नहीं सकी,शायद इसी के चलते उन्होंने सुसाइड कर लिया,मगर मरने से पहले युवक ने युवती की मांग भरी होगी और आत्महत्या कर ली,
मामला शहर के पनकी थाना इलाके की है, जहां पनकी में रहने वाले युवक और युवती के बीच कई सालों से प्यार संबंध था,दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे,लेकिन घरवाले राजी नहीं थे,
युवक की हो चुकी थी शादी
प्रेमी की करीब 3 साल पहले ही शादी करा दी थी कि शादी हो जाने के बाद वो अपनी प्रेमिका को भूलकर अपने गृहस्थ जीवन में लग जाएगा,शादी के कुछ दिनों बाद युवक पिता भी बन गया,उसके बाद भी वह अपनी प्रेमिका के साथ संपर्क में था,
पत्नी नाराज होकर चली गई थी मायके
पत्नी को अपने पति का प्रेमिका से बात करना अच्छा नहीं लगता था, इस बात को लेकर दोनों के बीचअक्सर झगड़ा होने लगा, जिससे पति से नाराज होकर करीब एक साल पहले वह नाराज होकर मायके चली गई थी, पत्नी के जाने के बाद युवक अपनी प्रेमिका से मुलाकात की दरमियां बढ़ गई थी, परिवार वालों के रोकने की वजह से युवक ने घर छोड़कर किराए के फ्लैट में रहने लगा था,और इसी फ्लैट में प्रेमिका का आना-जाना होने लगा,
युवती की 26 फरवरी को आने वाली थी बारात
युवती की शादी तय हो चुकी थी, 26 फरवरी को आनी थी बारात.यह बात युवक को मालूम थी,युवती के घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन वह अपने प्रेमी को भूलने को बिल्कुल राजी न थी, इसलिए 16 फरवरी को मामा के घर जाने को बोलकर अपने घर से निकली थी,
फांसी पर लटके मिले थें शव
16 फरवरी को युवक को दिनभर घरवालों ने फोन किया तो फोन रिसीव न करने पर घरवालें फ्लैट में जाकर दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा भी नहीं खुला,घबराकर उन्होंने पनकी थाना पुलिस को इसकी जानकरी दी,मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था,उसके बाद पुलिस कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई,
अंदर देखा तो कमरे में युवक-युवती का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था, दोनों की मौत हो चुकी थी, पुलिस ने उनके शवों को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,
युवती के मांग में भरा था सिंदूर
युवती की शादी होनी थी और उसकी 26 तारीख को बारात आनी वाले थी, मगर जब पुलिस ने उसके शव को देखा था तो उसकी मांग भरी हुई थी, हाथों में चूड़ियां थीं, मांथे पर बिंदी लगी हुई थी,पुलिस के अंदेशा है कि प्रेमी जोड़ा शादी करना चाहता था, लेकिन परिवार राजी नहीं थे, इसी के चलते दोनों ने फांसी लगाने का फैसला किया और मरने से पहले प्रेमी ने प्रेमिका की मांग भरी होगी,
पूरे प्रकरण मे पुलिस का कहना है कि
मामले पर पनकी के एसीपी निशांत शर्मा का कहना है कि प्रेमी जोड़े के शव फ्लैट में फांसी के फंदे पर लटके मिले हैं, दोनों के बीच सालों से प्रेम संबंध था,युवक शादीशुदा था और युवती की शादी होने वाली थी,दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद घरवालों को सौंप दिया गया था, उनके शवों का शांतिपूर्वक अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है वहीं मृतक युवती के पिता ने आरोप लगाया है कि युवक ने पहले बेटी को मारकर उसकी हत्या कर दी और बाद में खुद फांसी लगा ली,और मामले में हमारी जांच की जारी है