त्रिपुरा में 11 बजे तक 32 प्रतिशत से ज्यादा वोट डाले गए,महिलाओं में दिखा ज्यादा उत्साह

त्रिपुरा:अगरतला त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए गुरुवार को सुबह 9 बजे तक करीब 14 प्रतिशत मतदान हुए, मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) जी. किरणकुमार दिनकरराव ने यह जानकारी दी, मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे तक जारी रहेगा, निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाताओं, विशेषकर महिलाओं में ‘उत्साह स्पष्ट देखा जा सकता है.’ उन्होंने कहा, ‘इससे संकेत मिलता है कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से हो रहे हैं,’

पत्रकारों से क्या कहा बिप्लब ने

बिप्लब देब ने मतदान करने के बाद पत्रकारों से कहा, त्रिपुरा लंबे समय से अंधेरे में था,आज युवा उत्साहित हैं, महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान है और बुजुर्ग विश्वास दिखाते हैं, पहले यह  सब गायब था, लोग आज अपने भविष्य के लिए निर्णय ले रहे हैं, पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा यहां एक बार फिर बहुमत  कमल खिलाकर  सरकार बनाएगी,

सुबह से 11 बजे तक 32 प्रतिशत मतदान

त्रिपुरा में सुबह 11 बजे तक 32.06 % मतदान  हो चुका है, भाजपा के राज्यसभा सांसद और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद मीडिया से कहा, ‘हम किसी भी चुनाव को बड़े या छोटे के रूप में नहीं देखते हैं, उनके लिए जनता सर्वोपरि है और उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है, उन्होंने हमें 2018 में बिजली दी और कोविड के बावजूद, हमने राज्य के सभी क्षेत्रों में काम किया, जनता यह जानती हैं.’

मतदान के बीच हुई झड़प

दक्षिण त्रिपुरा के 36-शांतिरबाजर निर्वाचन क्षेत्र में कालाचेरा मतदान केंद्र के बाहर सीपीआई के एक समर्थक की पिटाई कर दी गई, दक्षिण त्रिपुरा के एसपी ने कहा, घायल  कार्यकर्ता को हमारे अधिकारियों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, मामले को संज्ञान लेते हुए शांतिरबाजर थाना क्षेत्र में प्राथमिकी दर्ज की गई है, हम जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई करेंगे,

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जनता से की अपील 

खड़गे ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘त्रिपुरा के लोग बदलाव के लिए एकसाथ हैं, मैं ईमानदारी से सभी से, विशेष रूप से युवाओं से निवेदन करता हूं कि वे बाहर आएं और लोकतंत्र के त्योहार में भाग लें और शांति और प्रगति के लिए मतदान करें,’

अमित शाह ने जनता से की अपील

गृह मंत्री अमित शाह ने जनता से घर से बाहर निकल कर अपना अधिकार का प्रयोग करने के लिए कहा और साथ ही साथ शांतिपुर्वक मतदान करने की अपील की,

About Post Author