दिल्ली में श्रद्धा जैसा एक और हत्याकांड, डीप फ्रिजर में मिली लाश

Delhi : दिल्ली में श्रद्धा जैसा एक और हत्याकांड सामने आया है, दिल्ली पुलिस को एक ढाबे के फ्रिज में लड़की की लाश मिली है, वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बॉडी को बरामद कर लिया है, घटना दिल्ली के बाबा हरिदास नगर की बताई जा रही है,

पुलिस ने बताया, कि आरोपी की पहचान साहिल गहलोत के तौर पर हुई है, आरोपी युवक से पूछताछ जारी है, बताया जा रहा है कि आरोपी ने लड़की की हत्या कर उसकी लाश को ढाबे के फ्रिजर में छुपाया था,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,

दम घुटने की वजह से गई जान

जानकारी के अनुसार, लड़की की हत्या कश्मीरी गेट  के पास कार में गला दबाकर की गई, इसके बाद आरोपी ने लाश को अपने ढाबे के  फ्रीजर में छुपा दिया,आरोपी युवक की उम्र 26 साल बताई जा रही है, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है,

श्रद्धा जैसा कांड

कुछ दिनों पहले दिल्ली में हुए श्रद्धा मर्डर केस ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था, आरोप है कि दिल्ली के महरौली में श्रद्धा के प्रेमी आफताब ने उसकी हत्या कर शव के 35 टुकड़े को ठिकाने लगा दिया था,अफताब ने श्रद्धा के शरीर के टुकड़े कर फ्रिज में रखकर कई दिनों तक उन टुकड़ो को जंगल में फेकता था.

 

About Post Author