वायरल, फरवरी महीना प्यार-मोहब्बत का होता है। पूरा साल इंतजार करने के बाद प्रेमी-प्रेमिका को इस दिन कुछ खास गिफ्ट की खरीद के लिए बाजारों में भीड़ जमा कर लेते है और आपस में अपने साथी के लिए निशानी के तौर पर एक दूसरे को गिफ्ट देते है। दुकानदारों के पास भी यही मौका होता है पैसे कमाने का जिस वजह से अपनी दुकानों पर तरह तरह के गिफ्ट सजा लेते है। प्यार के इस मौसम में मुनाफे की दुकानदारी भी चलती रहती है।
गिफ्ट की दुकानों पर भीड़ देख कर एक बेकरी वाले के दिमाग में कुछ अलग करने का सुझा और उसने प्रेमी जोड़ों के लिए वैलेंटाइन डे केक मेन्यू लॉन्च किया। सिर्फ प्रेमियों के लिए ही नहीं बल्कि दिल टूटे आशिकों के लिए भी केक बना डाले।
वैलेंटाइन डे पर राजा बेकरी नाम की एक शॉप ने अलग ही तरह का मेन्यू लॉन्च किया है। इसमें प्रेमी युगल के लिए तरह-तरह के केक का ऑफर दिया गया है। सबसे दिलचस्प इन केक्स का नाम है, जो ‘मेरा बाबू’ से लेकर ‘गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड’ तक है। इन केक्स की कीमत 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की रेंज में मौजूद हैं, जिनके नाम एक से बढ़कर एक हैं। केक का मेन्यू कार्ड खूब वायरल हो रहा है।
स्पेशल है मेन्यू कार्ड
बॉयफ्रेंड दिलाए तो – गर्लफ्रेंड वाला केक,
और गर्लफ्रेंड खिलाए तो – बॉयफ्रेंड वाला केक।
बाबू के लिए – स्पेशल मेरा बाबू वाला केक,
और टूट जाए दिल तो – एकतरफा प्यार वाला केक।
पहला प्यार हो तो – पहला प्यार वाला केक,
और न मिले प्यार तो – सिंगल वाला केक।
दोस्तों के लिए – हरामी दोस्ती वाला केक,
मिल जाए धोखा तो – धोखेबाज वाला केक।