मेरठ। परीक्षितगढ़ नगर के असीफाबाद मार्ग पर बंद पड़ी नहर झाल में हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप मच गया, सूचना पर पहुंची पुलिस बम को सुरक्षित रख मुख्यालय को सूचना दे दी है। वही बम मिलने से भय का माहौल है। परीक्षितगढ़ आसिफाबाद मार्ग पर नगर के समीप ही मध्य गंग नहर अनूप शहर शाखा लोधीपुरा झाल पर बह रही है जो आजकल बंद है। नहर के किनारे ही लोधीपुरा झाल पर लोधी समाज के सैकड़ों परिवार रहते हैं वहीं आसपास उनकी दुकान भी है। शनिवार शाम करीब 4:00 बजे कुछ बच्चे नहर में खेल रहे थे तभी बच्चों को एक बम दिखाई दिया जिसे लेकर बच्चे खेलने लगे तभी नहर के किनारे मछली के पकोड़े बनाने वाले युवक की उस बंम पर निगाह पड़ी तो उसने बच्चों से लेकर दूर रख दिया। वही कंट्रोल रूम को बम मिलने की सूचना दी जिस से पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बम को अपने कब्जे में लेकर थाने आ गई। एसओ पंकज सिंह ने बताया कि हैंड ग्रेनेड जिसमें पिन लगा हुआ है उसे बरामद कर अपने कब्जे में सुरक्षित रखवा दिया है। वहीं एसएसपी को इसकी सूचना दे दी है उन्होंने लखनऊ मुख्यालय को इसकी सूचना दी है शीघ्र ही एक बम निरोधक दस्ते की टीम आकर हैंड ग्रेनेड को अपने कब्जे में लेकर चली जाएगी। यदि बच्चे किसी कारण से हैंड ग्रेनेड में लगे पिन को निकालने में कामयाब हो जाते तो बड़ा हादसा हो सकता था। वही सूखी हुई नहर में इस तरह का बम मिलना किसी साजिश की तरफ भी इशारा कर रहा है यदि नहर चलती हुई मे बम डाला जाता तो वह खुद ही निष्क्रिय हो जाता मगर बम बाद में डाला गया है। बम मिलने से आस पास रहने वाले लोगों में भय का माहौल है वहीं बम की सूचना नगर में आग की तरह फैल गई।