ग्राफिक्स डिजाइनिंग में बनाएं करिअर, 46 बिलियन डॉलर की हुई ग्राफिक इंडस्ट्री..

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की बढ़ती लोकप्रियता के कारण ग्राफिक्स डिजाइन इंडस्ट्री एक बड़े क्षेत्र के रूप में उभर रही है। किसी भी विषय में डिग्री रखने वाले उन युवाओं के लिए यह बेहतर क्षेत्र हैं जिन्हें रचनात्मक कार्यों में रुचि है क्योंकि आज के डिजिटल युग में हर क्षेत्र में डिजाइन की जरूरत पड़ती है। और हर जगह इसका प्रयोग भी किया जा रहा है | ग्राफिक्स डिजाइन को सीख कर डिजिटल मार्केटिंग में करिअर बना सकते हैं | इसीलिए तो साल 2021 में ग्राफिक डिजाइन इंडस्ट्री वैश्विक रूप से करीब 46 बिलियन की हो गई है। वहीं भारत की बात करें तो केवल भारत में वर्ष 2020-21 में फोटो और डिजाइन के क्षेत्र में 3 बिलियन डॉलर का इंडस्ट्री मार्केट बन गया था। ग्राफिक डिजाइन इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस क्षेत्र में आने वाले वर्षों में नौकरियों की कमी नहीं रहेगी। इसलिए भारत और विदेश में ग्राफिक डिजाइन को सीखने में लाखों युवा रुचि ले रहे हैं। अगर आप भी डिजाइन के इस क्षेत्र में अपना करिअर बनाना चाहते हैं तो सफलता के(Basic Graphic Designing) कोर्स की मदद ले सकते हैं।

कितनी हो सकती है सैलरी

ग्राफिक्स डिजाइन क्षेत्र में युवाओं को पहली नौकरी में 15-20 हजार रुपये प्रतिमाह सैलरी आसानी से मिल जाती है। अनुभव बढ़ने के साथ साथ ये सैलरी लाखों में पहुंच जाती है।

ग्राफिक्स डिजाइनिंग में ऐसे बनाएं करिअर

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी या डिजिटल मार्केटिंग, ग्राफिक्स डिजाइनिंग जैसे फील्ड में करिअर बनाने की चाह रखने वाले युवा इनकी बेहतर तैयारी के लिए सफलता डॉट कॉम की मदद ले सकते हैं। सफलता द्वारा इस वक्त कई टेक्निकल कोर्सेज के साथ साथ यूपी कांस्टेबल, यूपी लेखपाल तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी वर्षों के अनुभवी एक्सपर्ट्स द्वारा कराई जा रही है।

कोर्स के बाद इन क्षेत्रों में बना सकेंगे करिअर 

  • ग्राफिक डिजाइनिंग एक्सपर्ट
  • इमेज एडिटर
  • वीडियो एडिटर
  • बीजी डिजाइन आर्टिस्ट
  • लेआउट डिजाइन आर्टिस्ट
  • यूआई-यूएक्स डिजाइन
  • ब्रांड आईडेंटिटी डिजाइनर
  • प्रिंट एंड पब्लिकेशन डिजाइनर-आर्टिस्ट
  • पैकिंग आर्टिस्ट
  • इंफोग्राफिक आर्टिस्ट
  • कैलीग्राफिक आर्टिस्ट
  • कम्पोजीशन आर्टिस्ट
  • एडवरटीजमेंट इंडस्ट्री
  • वेब एनिमेटर

About Post Author