नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को जब लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दे रहे थे, तब एक ऐसा भी पल आया जब पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता शशि थरूर को थैंक्यू बोला. इस पर पूरा सदन हंस पड़ा, वहीं कुछ बीजेपी सांसद ‘कांग्रेस में बंटवारा’ होने के नारे लगाने लगे.
दरअसल पीएम मोदी लोकसभा में जब राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विपक्ष के आरोपों का जवाब दे रहे थे, तब शशि थरूर सहित कांग्रेस के सभी सांसद आरोप लगाते हुए, नारेबाज़ी करते हुए सदन से वॉक आउट कर गए हालांकि कुछ ही पल बाद ही शशि थरूर सदन में वापस आ गए, जिनको देखकर पीएम मोदी ने स्वत: ही कहा, ‘थैंक यू शशि जी…’
‘कांग्रेस का बंटवारा हो गया’
पीएम मोदी के ऐसा कहते ही बीजेपी के कुछ सांसद ‘हो गया कांग्रेस में बंटवारा’ के नारे लगाने लगे, उनके इस नारे के बीच पीएम मोदी भी मुस्कुराते दिखे, हालांकि थोड़ी ही देर बाद कांग्रेस के अन्य सभी सांसद राहुल गांधी के साथ वापिस सदन में आ गए.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर खूब किए प्रहार
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि देश की जनता नकारात्मकता स्वीकार नहीं कर सकती और उनके ऊपर लगाये गये ‘झूठे आरोपों’ पर कभी भरोसा नहीं करेगी, प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके पास 140 करोड़ देशवासियों के आशीर्वाद का सुरक्षा कवच है जिसे कोई भेद नहीं सकता है