सिवनी :- एक सवाल लगातार मन में आता है. कि आखिर मध्यप्रदेश पुलिस को हुआ क्या है. क्योंकि खाकी वर्दी को हम सुरक्षा के भाव,मददगार और सम्मान की नजर से देखते हैं. तब क्या हो जब शराब के नशे में सुरक्षा की जिम्मेदारी लिए पुलिसकर्मी सब कुछ भूलाकर बेवड़े सा बर्ताव करने लगे. महोदय वर्दी की गरिमा भूल खुलेआम ढाबों पर शराब पीकर वर्दी को शर्म से तारतार करने लगे. मध्यप्रदेश के सिवनी जिले से ऐसा ही मामला सामने आया है. चलिए आपको बताते हैं. आखिर पूरा मामला क्या है. आपको बता दें कि यह वीडियो मध्यप्रदेश के सिवनी पुलिस का है. जो आदेगांव में पदस्थ खाकी वर्दी पहने asi ने 3 घंटे नेशनल हाईवे के ढाबे पर 500 रुपए के लिए लगातार हाई वोल्टेज ड्रामा करता रहा. मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में नशे में धुत एएसआई गिरिराज सिंह द्वारा ढाबा में अपनी वर्दी का रोब दिखाते नजर आए दरअसल सारा मामला सिवनी जिले के आदेगांव थाना अंतर्गत ग्राम पिपरिया में बने बंटी ढाबा का है. जहा पर आदेगांव थाने के पदस्थ asi गिरिराज सिंह द्वारा 5 लोगो को फ्री में खाना खाने और लोगों को खिलाने के मामले में जब ढाबा संचालक ने पैसा मांगा तो नशे में धुत asi बताने लगे पुलिस का और अपनी खाकी वर्दी का रोब उसी दौरान ढाबा में खाना खा रहे लोगों द्वारा ढाबा संचालक को asi से पैसे दिलाये उसके बाद भी खाकी वर्दी पहने asi गिरिराज सिंह ढाबा संचालक से 3 घंटे तक पैसा वापिस लेने के लिए लड़खड़ाते पैरों पर खड़े रहे गौरतलब है. कि जब asi 500 रुपए वापिस लेने के लिए 3 घंटे ढाबा में अडे रह सकते है. तो थाना क्षेत्र और जिले के क्या हाल होगे यह सोचने का विषय है. जब वर्दी धारी ही ऐसा करेंगे तो जिला कहां सुरक्षित होगा
कैसे रुकेगा अपराध ए एसआई को ना ही वर्दी का लिहाज रहा न अपने पद का सोसल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद मामले में जब एसडीओपी दीपक मिश्रा से बात की तो उन्होंने कहा कि पहले मामले की जांच कराई जाएगी और प्रथम asi वर्दी में नहीं दिख रहा है. जो भी कार्रवाई होगी जांच के बाद की जाएगी इस तरह की बाते कहते हुए अपना पल्ला झाड़ते नजर आए जबकि वीडियो में एएसआई को साफ तरह से वर्दी में देख सकते हैं. कि शराब के नशे पर एएसआई खाकी वर्दी पहने नजर आ रहा है. अब देखना होगा कि क्या सिवनी पुलिस अधीक्षक महोदय इस मामले में क्या कार्यवाही करते है. या फिर सिवनी में लोग खाकी वर्दी पहन कर शराब पीकर इसी प्रकार खाकी को शर्म से तारतार करते रहेंगे।