नोएडा, नोएडा एक सपनों का शहर जहां हर कोई रहना चाहता है लेकिन ठगी के सबसे अधिक मामले भी आजकल नोएडा से आने लगे हैं, जहां ऊंची इमारतों में बैठे कुछ अव्वल दर्जे के ठग आपकी मेहनत की कमाई को चंद सेकेंडों मे ठग सकते हैं,
ऐसे में आपका पसंदीदा चैनल K NEWS अपने दर्शकों के लिए लगातार ऐसे लोगों से बचने और ऐसे लोगों को बेनकाब करने के लिए सटीक जानकारियां एवं खबरे प्रसारित कर रहा है,
किराये पर खाते देने और फर्जी आधार कार्ड बनाने के आरोप में 7 गिरफ्तार
साइबर क्राइम थाना सेक्टर-36, नोएडा द्वारा दिनांक 04-02-2023 को सम्बन्धित मु0अ0सं0 27/2022 धारा 406/419/420/467/468/471/120बी व 34 भादवि व 66डी आई0टी0 एक्ट में निम्नलिखित 7 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है
01.जाबिर खान उर्फ जैकी पुत्र शाबिर खान निवासी ग्राम बिछुरिया थाना बिनावर जिला बदाँयू हाल पता शाहबेरी थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र 28 वर्ष, शिक्षा – 10th
02. राजू सिंह उर्फ मच्छू पुत्र महेन्द्र सिह निवासी ग्राम बरीपुरा, थाना वजीरगंज जिला बदाँयू उम्र 21 वर्ष
03.देवव्रत प्रताप सिंह पुत्र प्रमोद सिंह निवासी ग्राम अजबपुर थाना बडपुरा जिला इटावा उम्र 32, शिक्षा – 12th
04. प्रशान्त सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी ग्राम बरीपुरा थाना बजीरगंज जिला बदाँयू उम्र-30, शिक्षा – बीए
05. राहुल कुमार शर्मा पुत्र स्व0 सतेन्द्र शर्मा निवासी ग्राम कुमरावा थाना दीपनगर जिला नालंदा बिहार हाल पता गली न0- 13 खोडा कॉलोनी थाना खोडा जिला गाजियाबाद उम्र 19 वर्ष शिक्षा – 10th
06. दीपक कुमार गुप्ता पुत्र विजय शाह निवासी ग्राम कोशियर थाना पहार जिला आरा बिहार हाल पता गली
न0- 11, मकान न0- 700 खोडा कॉलोनी थाना खोडा जिला गाजियाबाद, उम्र 28 वर्ष, शिक्षा- 12th
07. सुमन्त कुमार पुत्र विनोद शर्मा निवासी ग्राम भोजपुर थाना सराय रंजन जिला समस्तीपुर बिहार, उम्र 24 शिक्षा – 12th
खूबसूरत विदेशी महिला से फेसबुक पर दोस्ती कर सेवानिवृत्त IPS बना था ठगी का शिकार
नाईजीरियाई गैंग के एक सदस्य ने फेसबुक पर एक खूबसूरत ब्रिटिश महिला की फर्जी आई डी बनाकर सेवानिवृत्त IPS अधिकारी से दोस्ती की, बाद में अधिकारी को गिफ्ट भेजने की बात कहकर कस्टम और जीएसटी के नाम पर 8.17 लाख रूपये विभिन्न खातों में जमा कराये गये, ये सभी खाते आधार कार्ड का पता बदलवाकर फर्जी तरीके से खुलवाए गये, जिन्हे बदाँयू निवासी जैकी उर्फ जाबिर खान नाइजीरिया के नागरिकों को 8% के किराये पर देता था
ठगी से आये पैसे का 8% खाता धारक को देकर किराये पर लेते थे बैंक अकाउंट
पुलिस सूत्रों के अनुसार जांच में पता चला कि इस नाइजीरियन गैंग को यूपी के जिला बदायूं में स्थित बिनावर का रहने वाला जैकी (जाबिर खान) अलग अलग लोगों के नाम पर खुलवाए गये बैंक अकाउंट किराए पर देता था।प्रत्येक ट्रांजिक्सन का जैकी नाइजीरियन गैंग से 8 प्रतिशत का कमीशन लेता था, जिसके चलते उसे मोटी कमाई हो रही थी
IPS से ठगी करने वाले नाईजीरियाई ठगों को पुलिस पहले ही भेज चुकी है जेल
साइबर क्राइम थाना नोएडा की प्रभारी रीता यादव ने शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि एक सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी ने विगत 22 जून 2022 को अपने साथ हुई ठगी की शिकायत दर्ज करायी थी, जिसके अनुसार उसकी फेसबुक के माध्यम से जीनथ उर्फ जेस्मिन नामक एक ब्रिटिश महिला से दोस्ती हुई। जीनथ ने डेढ़ करोड़ रुपए की करेंसी के साथ लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़े जाने की बात कहकर उनसे कस्टम, आरबीआई एक्सचेंज और जीएसटी क्लीयरेंस के नाम पर 8 लाख 17 हजार रूपये ठग लिए थे। इस मामले में 27 अगस्त 2022 को एक नाइजीरियन गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया था।
ठगों के मायावी जाल से कैसे बचें?
विशेषज्ञों के अनुसार फेसबुक पर अंजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट कदापि स्वीकार ना करें विशेषकर तब जबकि आपको मित्रता का अनुरोध करने वाली कोई खूबसूरत महिला हो, क्युकि ठग आपको आकर्षित करने के लिए अत्याधिक खूबसूरत महिलाओं की तस्वीरें लगाकर कर फर्जी फेसबुक आई डी बनाते हैं और इनके शिकार अधिकांश लोग अकेले रहने वाले या 60 – 65 वर्ष के लोग होते हैं जोकि अपने खाली समय को व्यतीत करने के लिए दोस्त की तलाश कर रहे होते हैं. इसलिए सबसे पहले ऐसी फ्रेंड रिक्वेस्टों को रिजेक्ट कर दें और लालच में आकर कोई भी एडवांस पैसा ना दें।।