उत्तराखंड| सारे देश के लिए बजट पास हो गया है. उसी बजट की खूबियों और उसकी जानकारी देने के लिए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पाँच फरवरी को देहरादून आने वाले है और वह प्रबुद्ध वर्ग की संगोष्ठी में भी भाग लेंगे। इस सबकी जानकारी पार्टी के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने खुद दी है। उनका कहना है कि बजट की सारी जानकारी जन-जन तक दी जाएगी। उनका कहना है की हमारी पार्टी केंद्र सरकार के बजट को बहुत ही आसान करके और बहुत ही सरल भाषा में आम जनता तक पहुंचाना चाहती है इसलिए उन्होंने काफी कार्यक्रम भी आयोजित किए है। प्रदेश सरकार के मंत्री और साथ ही पार्टी संगठन के टीम प्रदेश के जिलों और मण्डल स्तर पर महिलाओं, युवाओ और समाज के और भी वर्गों के बीच बजट आधारित गोष्ठियों में शामिल होंगे और साथ ही भट्ट ने राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया है।
उनका कहना है की जोशीमठ आना बस उनके लिए एक राजनीतिक पर्यटन है श्री बद्री विशाल के दर्शन करने तो आए नहीं यह बोलते हुए भी भट्ट ने राहुल पर कटाक्ष किया है। चमोली जिले पंचायत अध्यक्ष को लेकर हाईकोर्ट से जो फैसला आया है उस पर उनका कहना है की कोर्ट ने उनकी अनियमितताओं को बिल्कुल भी नकार नहीं है बल्कि जो भी प्रक्रिया की कमी बताई गई है उसको जल्द ही निपटा दिया जाएगा। उनका कहना यह भी है कांग्रेस से तो पहले ही लोगों ने अपने दोनों हाथ जोड़ लिए है अगर वह क्षमा पत्र भी निकाल ले तब भी आम जनता उनको माफ नहीं करेगी। भट्ट का कहना है की जोशीमठ को लेकर वैज्ञानिक रिपोर्ट का सभी को बहुत इंतजार है। एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए लोगों को थोड़ी बहुत दिक्कत है उआर कुछ लोग ऐसे भी है जो अपनी भूमि को बिल्कुल भी नहीं छोड़ना चाहते।