देहरादून, पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड के मौसम का मिजाज बिल्कुल बदल रखा है और आए दिन मौसम में बदलाव देखने को मिल रहे है। कभी कभी बिल्कुल तेज धूप निकल जाती है कभी इतनी तेज बारिश होती है की ठंड का पारा बिल्कुल ऊपर चला जाता है। राजधानी दून के साथ साथ पहाड़ तक का मौसम कल से पूरा बदला हुआ है मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों तक भारी बारिश और बर्फबारी के कारण पूरे कड़ाके के ठंड पढ़ रही है। जिससे लोगों की कपकपी छूट रही है। बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब,रुद्रनाथ, नंदा घुंघटी, लाल माटी के साथ ही नीती और माणा घाटियों में देर रात से बहुत बर्फबारी हो रही है। मैदानी क्षेत्रों में कही कही बारिश बंद है और कहीं हल्की हल्की हो रही है।
बर्फबारी से गंगोत्री धाम में मंदिर भी बिल्कुल बर्फ से ढक गए है जिसके कारण यमुनोत्री हाईवे पर लोगों को आने जाने में काफी परेशानी आ रही है इसलिए बर्फ को हटाने के लिए जेसीबी टीम काम कर रही है। मौसम विभाग के रोहित थपलियाल ने बताया की मौसम के तेजी से बदलने के कारण उत्तरकाशी, चमोली साथ ही और भी कई जगहों पर तेज बारिश और बर्फबारी होगी। मौसम के देखते हुए ऑरेंज अलर्ट को जारी किया है। राजधानी देहरादून,टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर और हरिद्वार में बिजली गिरना, बादल की तेज गरज के साथ भारी बारिश और ओले भी गिर सकते है। देहरादून में आज ज्यादा तर बादल छाए रह सकते है। आज तापमान अधिकतम 15 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के आस पास हो सकता है। इस करके अब लोगों को ठंड का सामना करना होगा।