के-न्यूज़, 25 जनवरी 2023 यानी आज देश और भारत निर्वाचन आयोग 13 वां ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ मना रहा है. किसी भी लोकतांत्रिक देश में सरकार बनाने में मतदाताओं की सबसे बड़ी और अहम भूमिका होती है. मतदाता ही हैं जो अपनी कीमती वोट से किसी भी पार्टी को हर पांच साल के लिए सत्ता में ला सकते हैं और हटा भी सकते हैं. लखनऊ के इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में ’वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम’ की थीम पर 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया गया । इसमें नये मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र एवं राज्य स्तरीय पुरस्कारों का वितरण किया गया । साथ ही मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी बढ़ाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लांच किये गये थीम सांग का सीधा प्रसारण किया गया ।
भारतीय संविधान में हर नागरिकों को कुछ अधिकार है जिसमें से एक मतदान का अधिकार है. देश में हर पांच साल में मतदान होते हैं. इसके साथ ही भारत एक लोकतांत्रिक देश है जहां जनता से, जनता के लिए और जनता का शासन होता है. वोटरों को मनाया गया मतदान के तरफ जागरूक करने के लिए हर वर्ष जनवरी माह में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है