उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार द्वारा अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई करने के सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसको देखते हुए हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। विकास प्राधिकरण द्वारा सलेमपुर के पास विकास अग्रवाल पुत्र विनोद अग्रवाल की प्रॉपर्टी को सील किया गया प्रबंधक द्वारा इस कार्रवाई को लेकर विकास प्राधिकरण पर आरोप-प्रत्यारोप किए गए। तो वहीं जिलाधिकारी द्वारा कहा गया की जिले में अवैध कॉलोनी को लेकर लगातार कार्रवाई की जाएगी। वहीं प्रबंधक शौर्य शर्मा का कहना है कि हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा एक दिन पहले नोटिस दिया गया और अगले ही दिन बिल्डिंग को सील किया गया। जबकि इस संबंध में हमारे द्वारा कागजी कार्रवाई भी प्रोसेसिंग में चल रही है। कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण द्वारा बिल्डिंग के अंदर रह रहे हमारे वर्कर्स गार्ड्स का घरेलू सामान भी बाहर फेंका गया।
हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे का कहना है कि हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा की जा रही कार्रवाई किसी की प्रताड़ना नहीं है। दिक्कत तब आती है जब हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से परमिशन लिए बिना कॉलोनियों को काट दिया जाता है और वहां पर लोगों को मूलभूत सुविधा भी नहीं मिल पाती इसकी सारी जिम्मेदारी कॉलोनी काटने वालों की होती है। हरिद्वार जिले में प्राधिकरण द्वारा कई कॉलोनियों को सील किया गया है जिला प्रशासन द्वारा अवैध कॉलोनियों काटने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा जरूरत पड़ी तो उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें-लखनऊ: सेना की मध्य कमान की ओर से राजधानी में मनाया गया विजय दिवस