राजधानी में बीते दिनों से हो रही बरसात ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है वही देर रात तड़के जिले के पास मलदेवता मे बादल फट गया जिससे क्षेत्र मे भारी नुकसान पहुचा है वही भारी बारिश से शहर के टपकेश्वर मंदिर मे भी मलबा व पानी घुसने की सूचना मिल रही है जिससे असपास बसे गावों का संपर्क राजधानी से टूट गया है
सीएम धामी ने किया क्षेत्र निरीक्षण
जिले में हुए नुकसान की सूचना मिलते ही सीएम पुष्कर सिंह धामी प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंच गए उन्होंने मौके पर पहुंचकर आपदा प्रबंधन विभाग से
जानकारी ली व साथ ही बताया कि प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर है मुख्यमंत्री ने सभी से अनुरोध किया कि बेवजह इन क्षेत्रों में न घूमे वही प्रभावित क्षेत्रों
मे राशन ,दूध ,बर्तन ,कपड़े व अन्य खाद्य सामग्री रवाना की गई
भारी बारिश से तीन पुल बहे
भारी बारिश से जनपद के कई क्षेत्रों को नुकसान हुआ है भारी वर्षा से रायपुर -थानों मोटर मार्ग पर सोंग नदी पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया
वही सोडा सरोली में एक कार नदी में फस गई जिसमे तुरंत कार्यवाही के तहत युवक को बाहर निकाला गया परंतु युवक के पिता का अभी भी कुछ
पता नहीं चल सका पिता के लिए फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है