हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला थम नहीं रहा हैं | हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा , कुल्लू , मंडी , शिमला ,सोलन ,सिरमौर , ऊना , हमीरपुर और बिलासपुर जिले में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही हैं | इस बीच भारी बारिश के चलते पंजाब और हिमाचल को जोड़ने वाला रेलवे का चक्की पुल मे बह गया हैं |उफनती चक्की नदी में एतिहासिक पुल ताश के पत्तों की तरह समा गया हैं | काँगड़ में चक्की रेलवे पुल के असुरक्षित हो जाने के कारण रेल सेवाएं अगस्त चलते जगह जगह लैंडस्लाइड यानि भूस्खलन हो रहा हैं जिससे सड़क यातायात प्रभावित हैं |बारिश के बीच जगज जगह भूस्खलन होने से मलबे की चपेट में आकर कई मकानों को नुकसान पहुचा हैं | धर्मशाला -काँगड़ एनएच पर सकोह में भी मलबा गिरने से तीन घंटे मार्ग बंद रहा हैं ,जिला मंडी में पधर – जोगींद्रनगर वाया नौहली मार्ग भी पहाड़ का मलबा गिरने से यातायात प्रभावित हैं |