मुंबई , भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल फिट हो गए हैं | वह जिंबाववे दौरे पर टीम की कप्तानी करेंगे | बीसीसीआई ने गुरुवार को इस बात की घोषणा की तथा साथ ही शिखर धवन उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे | बीसीसीआई के चिकिस्यीय टीम ने केएल राहुल की स्थिति का जायज लिया हैं | और उन्हे जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय मैचों को लिए स्वस्थ बताया हैं| इसके अलावा वंशिगटन सुंदर और दीपक चाहर को भी स्वस्थ होने के बाद टीम में शमिल किया हैं | इस दौर पर टीम के वरिष्ट खिलाड़ियों को आराम दिया गया हैं | जो 28 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए तैयारी करेंगे |बल्लेबाज रेजिस जिम्बाब्वे की 7 सदस्यीय टीम की अगुआई करेंगे | तीनों मैचहरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे | पहला मुकाबला 18 अगस्त को जबकि बाकी दो मैच 20 और 22 अगस्त को होंगे | सभी मैच भारतीय समयनुसार दोपहर एक बजे से होंगे |