श्री टपकेश्वर महादेव जी की भव्य शोभायात्रा मंगलवार को को निकाली गई जिससे की पूरा देहरादून शिवमय हो गया। इस शोभायात्रा को शिवाजी धर्मशाला से सीएम पुष्कर सिंह धामी और श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर के महंत कृष्ण गिरी ने इस यात्रा का शुभारंभ किया। इस यात्रा पर सहारनपुर चौक, घंटाघर, गढ़ी चौक में हेलिकाप्टर से पुष्प वर्षा की गई। इससे पहले 2011 में पुष्प वर्षा की गई थी। पहली बार भगवान शिव के 11 रुद्र रूपों की झांकियां निकाली गई । शोभायात्रा मार्ग पर निकाली गई झांकियों पर पुष्प वर्षा की गई जगह जगह पर भंडारे का आयोजन किया हुआ था जिसका लोगों ने बहुत आनंद उठाया और गंदगी साफ करने के लिए बहुत ही ठोस प्रबंध किया हुआ था। शहर भर में करीब 200-300 स्टॉल लगाए गए। शोभायात्रा के साथ साथ ट्रैफिक वालंटियर चल रहे थे जोकी यातायात का प्रबंधन और सफाई की व्यवस्था करने मे लगे हुए थे। शोभायात्रा देर रात 9;30 बजे टपकेश्वर मंदिर में पहुंची।
शिवाजी धर्मशाला के अंदर बाउंसर भी लगाए गए थे जो की सारी व्यवस्था देख रहे थे। इनके साथ काफी लोगों की झड़प भी हुई लोगों ने बाउन्सर लगाने पर काफी आपत्ति भी जताई। इस शोभायात्रा मे श्रद्धा देखने को मिली उसके साथ साथ कई रोचक चीजे भी देखने को मिली जेसे की ‘चुड़ैल का ब्यूटी पार्लर-एक बार सेवा का मोका जरूर दे’ के पोस्टर लगाए हुए थे। इसको शिव बारात मे शामिल किया गया जिसको देख कर लोग हंस रहे थे पर देहरादून पुलिस ने इसको अजीब बताते हुए उतरवा लिया। पलटन बाजार में श्रद्धालुओं के लिए ड्रैगन शरबत भी रखा गया था। यह एक चीनी फल है जिसको ड्रैगन फ्रूट भी कहा जाता है। इसमें कलश यात्रा भी निकाली गई शोभायात्रा मे बहुत ही अद्भुत ढंग से झांकियों को सजाया गया जिसने लोगों का मन मोह लिया। नंदी पर सवार भगवान महाशिव की झांकी ने लोगों को भगती में लीन कर दिया। डीजल के जनरेटर झांकी मे बिजली की सप्लाई के लिए भी लगाए गए। महादेव की शोभायात्रा का लोगों ने पूरी तरह से आनंद लिया। इस यात्रा में श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ थी और इस भव्य शोभायात्रा का लोगों ने पूरा आनंद लिया।