लक्सर: बहादुरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास सड़क हादसा हुआ. आगे चल रही कार को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार सड़क किनारे तलाब में जाकर पलट गई. बताया जा रहा है कि कार में पांच लोग सवार थे, वो लोग शादी समारोह से घर वापस लौट रहे थे. घायल दो लोगों को गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अपनी कार से गांव वापस लौट रहे थे
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मुंडाखेड़ा गांव निवासी युवक की बारात रुड़की गई थी. गांव के कुछ युवक भी शादी में शामिल होने रुड़की गए थे. ललित शादी में शमिल होने के बाद वह अपनी कार से गांव वापस लौट रहे थे. कार में गांव के सुशील, धर्मेंद्र, शेखर व विकास भी सवार थे.
कार तालाब में जा गिरी
वहीं, बहादरपुर गांव के निकट रेलवे क्रॉसिंग पर एक ट्रक ने पीछे से कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सड़क किनारे स्थित तालाब में गिरी और कार में सवार पांचों युवक कार के भीतर फंस गए. उसने अपने चारों साथियों को भी कार से बाहर निकालने के बाद घटना की सूचना परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों पांचों लोगों को अस्पताल लाए.