अहमदाबाद: आज राम नवमी के दिन गुजरात के गथिला, जूनागढ़ में उमिया माता मंदिर के 14वें स्थापना दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोपहर 1 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कहा की, कोरोना वायरस गया नहीं है और यह बार-बार सामने आ रहा है। साथ ही, उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ सतर्कता बरतना जारी रखने की अपील भी की।
मोदी ने कहा कि, किसी को नहीं पता कि ‘बहरूपिया’ कोविड-19 फिर कब सामने आ जाए. उन्होंने कहा कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए टीकों की करीब 185 करोड़ खुराक देने का काम लोगों के सहयोग से ही संभव हो पाया.
कोरोना पर बोली बड़ी बात-
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस (वैश्विक महामारी) एक बड़ा संकट था और हम यह नहीं कह रहे कि संकट समाप्त हो गया है. यह कुछ देर के लिए भले ही थम गया है, लेकिन हमें नहीं पता कि यह फिर से कब सामने आ जाएगा. यह एक ‘बहरूपिया’ बीमारी है. इसे रोकने के लिए करीब 185 करोड़ खुराक दी गईं, जिसने दुनिया को अचम्भित कर दिया. यह आपके सहयोग से ही संभव हो पाया.’’
धरती मां को बचाने की आवश्यकता है- पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि, धरती मां को बचाने की आवश्यकता है, उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात के हर गांव के किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए आगे आना चाहिए.’’ उन्होंने भारत की स्वतंत्रता के 75वें साल में आयोजित किए जा रहे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के तहत हर जिले में 75 अमृत सरोवर बनाने में मदद करने की भी लोगों से अपील की।