भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,150 नए मामले सामने आए हैं और 83 लोगों ने दम तोड़ दिया है. फिलहाल सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,365 हैं. 83 मौतों के साथ ही भारत में मृतकों का आंकड़ा 5,21,656 पहुंच गया है. मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.03 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 वसूली दर 98.76 प्रतिशत है.
कोरोना के एक्टिव केस
एक्टिव कोरोना केस में 24 घंटे की अवधि में 147 मामलों की कमी दर्ज की गई है. मंत्रालय के अनुसार डेली पॉजिटिविटी रेट 0.24 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.23 प्रतिशत दर्ज किया गया है.
बढ़ रहे कोरोना केस
दूसरी ओर देश में जहां एक ओर कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है. वहीं कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. केरल, मिजोरम, महाराष्ट्र, दिल्ली और हरियाणा. इन पांच राज्यों में कोरोना के पहले से ज्यादा केस रिपोर्ट हो रहे हैं, जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने चिट्ठी लिखकर दोहराया है कि वो तुरंत कोरोना की लड़ाई में टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, टीकाकरण और कोविड व्यवहार की निगरानी रखें.
मिजोरम – 814
महाराष्ट्र – 794
दिल्ली – 826
हरियाणा – 36
भारत में एक हफ्ते में सामने आए कुल मामलों का 11.16% है. वहीं पॉजिटिविटी रेट 14.38% से 16.48% तक पहुंच गया है. वहीं पॉजिटिविटी रेट 1.06% है. इन राज्यों को जल्द टेस्टिंग और ट्रैकिंग बढ़ाने की सलाह दी गई है. साथ ही टीकाकरण में भी तेजी लाने को कहा गया. जीनोम सीक्वेंसिंग करने और बढ़ाने की सलाह दी गई है.