मुंगेर में रिश्ते हुए शर्मसार, समलैंगिक संबंध से इनकार पर बुआ ने की भतीजी गला घोंटकर हत्या

डिजिटल डेस्क- बिहार के मुंगेर जिले से एक दिल दहला देने वाली और रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में एक 25 वर्षीय महिला ने अपनी ही सगी 15 साल की भतीजी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोप है कि किशोरी ने जब बुआ के साथ समलैंगिक संबंध बनाने से इनकार किया, तो आरोपी ने अपना राज उजागर होने के डर से उसकी जान ले ली। मृतक किशोरी इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाली थी और पढ़ाई में काफी मेधावी बताई जा रही है। परिजनों के मुताबिक, शनिवार शाम करीब 7 बजे आरोपी बुआ कोमल ने किशोरी को यह कहकर अपने घर बुलाया कि उसकी मां घर पर नहीं है और उसे कुछ काम में मदद चाहिए। किशोरी ने पिता से अनुमति ली और बुआ के घर चली गई, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि यह उसकी जिंदगी की आखिरी शाम होगी।

रुद्राक्ष की माला बनी हत्या का हथियार

मृतका के पिता का आरोप है कि कोमल ने घर पहुंचते ही किशोरी के साथ जबरन समलैंगिक संबंध बनाने की कोशिश की। किशोरी ने इसका विरोध किया और शोर मचाने के साथ-साथ पूरे परिवार को सच बताने की धमकी दी। इसी बात से घबराकर कोमल ने किशोरी के गले में पहनी रुद्राक्ष की माला से ही उसका गला घोंट दिया और मौके पर ही उसकी हत्या कर दी।

हत्या को आत्महत्या दिखाने की साजिश

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पूरे मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। वह बदहवास हालत में अपने भाई यानी किशोरी के पिता के घर पहुंची और दावा किया कि उसकी भतीजी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसने यह भी कहा कि वह बाथरूम गई थी और पीछे से यह हादसा हो गया। हालांकि, किशोरी की संदिग्ध हालत में मौत और शरीर पर मिले निशानों ने परिजनों को शक में डाल दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गहन जांच शुरू की।

ग्रामीणों के चौंकाने वाले खुलासे

ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने आरोपी कोमल के व्यवहार को लेकर कई सनसनीखेज बातें बताईं हैं। लोगों का कहना है कि कोमल का व्यवहार पुरुषों जैसा था, वह छोटे बाल रखती थी और पहले भी कई महिलाओं के साथ आपत्तिजनक हरकतों को लेकर चर्चा में रही थी। आरोप है कि वह गरीब महिलाओं को आर्थिक मदद का लालच देकर संबंध बनाने का दबाव बनाती थी। घटना के समय आरोपी की मां मायके गई हुई थी और पिता मानसिक रूप से बीमार बताए जा रहे हैं, जिसका फायदा उठाकर उसने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। मुंगेर सदर SDPO कुमार अभिषेक ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से सबूत जुटाने के लिए FSL टीम को बुलाया गया है। किशोरी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *