KNEWS DESK- भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप में 15 फरवरी को होने वाले महामुकाबले से पहले ही माहौल गरमा गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत भले ही अभी बाकी हो, लेकिन दोनों देशों के बीच प्रतिद्वंद्विता और बयानबाज़ी चरम पर पहुंच चुकी है। हाल ही में पाकिस्तान द्वारा बांग्लादेश के समर्थन में टूर्नामेंट के बहिष्कार की धमकी दिए जाने के बाद अब इस मुद्दे पर पूर्व भारतीय कप्तान कृष्णामचारी श्रीकांत ने पड़ोसी देश पर जमकर निशाना साधा है।
श्रीकांत ने कहा कि मौजूदा फॉर्म को देखते हुए टी20 विश्व कप में सभी टीमें सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम से डरेंगी। उन्होंने मजाकिया अंदाज में पाकिस्तान को सलाह दी कि वह टूर्नामेंट में भाग ही न ले।
श्रीकांत ने पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी के उस बयान का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने बांग्लादेश को बाहर किए जाने के समर्थन में टूर्नामेंट के बहिष्कार की बात कही थी। श्रीकांत ने कहा कि अगर पाकिस्तान आता है तो उसे भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर पूरी दुनिया को संकेत दे दिया है। यह सीरीज टी20 विश्व कप से पहले भारत की आखिरी अंतरराष्ट्रीय टी20 सीरीज है।
रविवार को गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भारत ने 154 रनों का लक्ष्य महज 10 ओवरों में हासिल कर लिया। इस मैच में अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ा, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 57 रन बनाए। इससे पहले दूसरे टी20 मैच में भी भारत ने 209 रनों का विशाल लक्ष्य केवल 15.2 ओवर में हासिल कर लिया था।
श्रीकांत ने कहा, “पिछले मैच में भारत ने 15 ओवर में 209 रन बनाए। इस मैच में 10 ओवर में 150 रन। इसे देखकर कई टीमें कह सकती हैं कि नहीं, हम नहीं आ रहे। कप तुम ही रख लो। पाकिस्तान मत आना। तुम्हारा आदमी मोहसिन नकवी भी यही कह रहा है। अगर आए तो बुरी तरह पिटाई होगी। कोलंबो में मारा गया छक्का मद्रास में जाकर गिरेगा। सबसे अच्छा विकल्प है दूर रहना।”
उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा भारतीय बल्लेबाजी टी20 क्रिकेट में अब तक देखी गई सबसे खतरनाक बल्लेबाजी है और इससे पूरी दुनिया की टीमों को एक कड़ा संदेश गया है।
इन बयानों के बाद भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर रोमांच और बढ़ गया है। क्रिकेट प्रेमियों की नजरें अब 15 फरवरी पर टिकी हैं, जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी और मैदान पर बयानबाज़ी का जवाब बल्ले और गेंद से मिलेगा।