KNEWS DESK – मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर अपने गृह जनपद उज्जैन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर उन्होंने नागरिकों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों को नमन किया। वहीं, राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल ने भोपाल में ध्वजारोहण किया।
मुख्यमंत्री ने उज्जैन की महत्ता और विकास योजनाओं पर दिया जोर
संबोधन में सीएम मोहन यादव ने मध्य प्रदेश की प्रगति और विकास योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने लाड़ली बहना योजना, किसान कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे अहम मुद्दों का जिक्र किया। साथ ही, उज्जैन की धार्मिक और सांस्कृतिक महत्ता पर चर्चा करते हुए महाकालेश्वर मंदिर और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स के विकास पर भी ध्यान दिलाया।
सीएम ने कहा कि प्रदेश तेजी से विकसित हो रहा है और उज्जैन इस विकास का प्रमुख केंद्र है। उन्होंने राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों का भी उल्लेख किया, जिससे नागरिकों की जिंदगी बेहतर हो सके।
राज्यपाल ने कृषि और ग्रामीण विकास पर दिया जोर
राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल ने अपने संबोधन में वर्ष 2026 को कृषि वर्ष घोषित किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कृषि बजट 2003 के 600 करोड़ से बढ़कर 2024-25 में 27 हजार करोड़ हो गया है। प्रदेश की 259 मंडियों में ई-पंजीयन योजना लागू की गई है और करीब 40 लाख किसानों का पंजीकरण किया जा चुका है।
गौशालाओं के लिए बजट 250 करोड़ से बढ़ाकर 505 करोड़ कर दिया गया है और प्रति गाय अनुदान 20 रुपये से 40 रुपये किया गया। इसके अलावा, पीएम आवास योजना के तहत 11 लाख आवासों में से 4 लाख से अधिक आवास तैयार हो चुके हैं।
राज्यपाल ने कहा कि आईआईएम, आईआईटी, एनआईटी और एनआईएलयू जैसे संस्थानों में 50 लाख छात्रों के लिए कुल सवा 2 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। आदिवासी छात्रों के लिए जेईई और नीट की तैयारी निशुल्क कराई जा रही है। किसानों के लिए रवि की फसल के लिए 19,865 मेगावाट से अधिक बिजली उपलब्ध कराई गई है।
ग्रामीण क्षेत्रों का विकास और रोजगार
मुख्यमंत्री बजरा तोला योजना के तहत 20 हजार से अधिक बसाहट को सड़क नेटवर्क से जोड़ने के लिए 21 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। साथ ही, ग्रामीण रोजगार आजीविका मिशन के तहत अब 100 दिन की जगह 125 दिन का रोजगार दिया जाएगा।
गणतंत्र दिवस 2026 के इस समारोह ने उज्जैन और मध्य प्रदेश के नागरिकों में गर्व और उत्साह का माहौल पैदा किया। मुख्यमंत्री और राज्यपाल दोनों ने अपने संबोधनों में प्रदेश के विकास, शिक्षा, कृषि और सांस्कृतिक प्रगति पर जोर देते हुए इसे एक यादगार अवसर बनाया।