‘बॉर्डर 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में दिखी देओल फैमिली की एकजुटता, धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार साथ नजर आए सनी, ईशा और अहाना

KNEWS DESK – सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस से लेकर सोशल मीडिया तक छाई हुई है। 23 जनवरी 2026 को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। रिलीज के तीन दिन पूरे होने पर रविवार को फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जो कई मायनों में खास रही। इस मौके पर सनी देओल को सपोर्ट करने के लिए उनकी बहनें ईशा देओल और अहाना देओल भी पहुंचीं। धर्मेंद्र के निधन के बाद यह पहली बार था जब तीनों भाई-बहन एक साथ सार्वजनिक तौर पर नजर आए।

स्पेशल स्क्रीनिंग का वीडियो हुआ वायरल

‘बॉर्डर 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग से सामने आए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। वीडियो में सनी देओल अपनी बहनों ईशा और अहाना के साथ कैमरे के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं। तीनों के बीच की बॉन्डिंग ने फैंस का दिल जीत लिया। मुस्कान, अपनापन और साथ खड़े होने का यह पल देओल फैमिली के लिए भावुक कर देने वाला रहा।

धर्मेंद्र के निधन के बाद रिश्तों पर उठे थे सवाल

24 नवंबर 2025 को धर्मेंद्र के निधन के बाद देओल परिवार को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई गई थीं। अंतिम संस्कार जल्दबाजी में किया गया था, जिसमें केवल परिवार के करीबी लोग शामिल हो सके थे। इसके बाद सनी देओल और हेमा मालिनी द्वारा अलग-अलग प्रेयर मीट आयोजित करने से अनबन की खबरें सामने आई थीं। सनी की प्रेयर मीट में हेमा मालिनी के परिवार के शामिल न होने पर चर्चाएं और तेज हो गई थीं।

https://www.instagram.com/reels/DT71lktk5no/

अनबन की खबरों पर हेमा मालिनी का जवाब

इन तमाम अटकलों पर हेमा मालिनी ने साफ शब्दों में जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि यह उनका निजी पारिवारिक मामला है और दोनों परिवारों के बीच बातचीत होती रहती है। हेमा मालिनी ने यह भी स्पष्ट किया था कि अलग-अलग जगह प्रेयर मीट रखने का कारण उनके अलग-अलग सामाजिक और राजनीतिक दायरे थे। उन्होंने लोगों से अपील की थी कि बेवजह चिंता न करें, क्योंकि सब कुछ ठीक है।

यह पहली बार नहीं है जब ईशा देओल ने सनी देओल को इस तरह सपोर्ट किया हो। इससे पहले 2023 में ईशा ने ‘गदर 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी, जिसमें हेमा मालिनी भी शामिल हुई थीं और सनी की जमकर तारीफ की थी।

‘बॉर्डर 2’ की रिकॉर्डतोड़ कमाई

फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज के पहले ही वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने तीन दिनों में 121 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 158.5 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *