KNEWS DESK – बॉलीवुड इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर अपनी ताकत दिखाता नजर आ रहा है। सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही तहलका मचा दिया है। महज तीन दिनों में फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली, वहीं इससे पहले रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इन दोनों फिल्मों की शानदार सफलता पर अब फिल्ममेकर करण जौहर का रिएक्शन सामने आया है।
करण जौहर ने बताया बॉलीवुड की वापसी का सबूत
‘धुरंधर’ और ‘बॉर्डर 2’ की बैक-टू-बैक सक्सेस को लेकर करण जौहर ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की। उन्होंने लिखा, “दोनों फिल्मों की लगातार सफलता ने साबित कर दिया है कि बॉलीवुड इज बैक।” करण ने आगे कहा कि जब कोई फिल्म दर्शकों से इमोशनली जुड़ती है, तो वह हर बॉर्डर और हर रिकॉर्ड क्रॉस कर जाती है।
तीन दिनों में ‘बॉर्डर 2’ ने मारी सेंचुरी
सनी देओल स्टारर ‘बॉर्डर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच दिया है। गल्फ देशों में बैन के बावजूद फिल्म की कमाई पर कोई खास असर नहीं पड़ा। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने भारत में तीन दिनों में 121 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 158.5 करोड़ तक पहुंच चुका है। माना जा रहा है कि रिपब्लिक डे के मौके पर चौथे दिन फिल्म को जबरदस्त फायदा मिल सकता है और यह 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है।
‘धुरंधर’ बनी 1000 करोड़ क्लब की सुपरहिट
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर तूफानी कमाई की। करीब 280 करोड़ के कुल बजट में बनी इस फिल्म के पहले पार्ट ने ही वर्ल्डवाइड लगभग 1300 करोड़ रुपये कमा लिए। फिल्म का सीक्वल 19 मार्च 2026 को रिलीज होने वाला है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
हालांकि, इस दौर में सभी फिल्मों की किस्मत एक जैसी नहीं रही। कार्तिक आर्यन की ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाईं।