KNEWS DESK – लाफ्टर शेफ सीजन 3 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है और दर्शकों को मिल गई है इस सीजन की विजेता टीम। कड़े मुकाबले के बाद ‘टीम कांटा’ ने चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली। जीत के ऐलान के साथ ही शो का फिनाले जश्न, तालियों और खुशियों से भर गया।
टीम कांटा में कौन-कौन थे शामिल?
टीम कांटा में अलि गोनी, जन्नत जुबैर, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल शामिल थे। इस पूरी टीम ने सीजन भर दर्शकों को भरपूर एंटरटेन किया। कभी जबरदस्त कॉमेडी, कभी इमोशनल पल और कभी लाजवाब डिशेज के जरिए इन कंटेस्टेंट्स ने शो में अलग ही रंग जमा दिया।
फिनाले में हुआ जबरदस्त मुकाबला
ग्रैंड फिनाले में टीम कांटा का सामना टीम छुरी से हुआ। टीम छुरी में एल्विश यादव, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश जैसे मजबूत कंटेस्टेंट्स शामिल थे। दोनों टीमों ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी। जजों ने डिश के स्वाद, क्रिएटिविटी और टीमवर्क के आधार पर फैसला सुनाया, जिसमें टीम कांटा की डिश ने सबका दिल जीत लिया।
टीम कांटा ने हर एपिसोड में कुछ नया करने की कोशिश की। गलतियों को भी हंसी में बदल देना, मजबूत केमिस्ट्री और बेहतरीन तालमेल उनकी सबसे बड़ी ताकत रही। अलि गोनी और कृष्णा अभिषेक की मस्ती ने माहौल हल्का रखा, वहीं जन्नत जुबैर और कश्मीरा शाह ने अपने टैलेंट से टीम को बैलेंस दिया। अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल ने भी हर टास्क में टीम को मजबूती दी।
https://www.instagram.com/p/DT8TTRnDHPL/
जन्नत जुबैर ने शेयर की जीत की खुशी
टीम की जीत के बाद जन्नत जुबैर ने इंस्टाग्राम पर ट्रॉफी के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं। इन फोटोज में कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, अलि गोनी, अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल भी नजर आए। सभी के चेहरे पर जीत की खुशी साफ झलक रही थी।