मुझे गलत तरीके से छुआ… स्प्लिट्सविला 16 के कंटेस्टेंट पर अंजलि शमुक का गंभीर आरोप, पुलिस केस की दी चेतावनी

KNEWS DESK – एमटीवी का पॉपुलर रियलिटी शो स्पिलिट्सविला हर सीजन किसी न किसी विवाद को लेकर सुर्खियों में रहता है और स्पिलिट्सविला सीजन 16 भी इससे अलग नहीं है। शो की शुरुआत को अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है, लेकिन कंटेस्टेंट्स के बीच ड्रामा और टकराव ने दर्शकों का ध्यान खींच लिया है। इस सीजन को प्यार विला और पैसा विला दो हिस्सों में बांटा गया है, जिससे शो का फॉर्मेट और भी ज्यादा दिलचस्प हो गया है।

इसी बीच शो की एक कंटेस्टेंट अंजलि शमुक ने अपने को-कंटेस्टेंट टेने डी विलियर्स पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद शो एक बार फिर विवादों में आ गया है।

अंजलि शमुक का बड़ा आरोप

अंजलि शमुक ने दावा किया है कि टेने डी विलियर्स ने उन्हें शो के पहले दिन बिना सहमति के गलत तरीके से छुआ। यह विवाद तब और बढ़ गया जब हालिया एपिसोड में टेने ने अंजलि को “पागल” और “वहमी” कहा। एपिसोड के बाद टेने ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अंजलि के व्यवहार पर टिप्पणी की और कहा, “वो वैसे तो पागल है, लेकिन मेरे लिए पागल नहीं है। ये लड़की पूरी तरह से वहमी है।”

सोशल मीडिया पर अंजलि का रिएक्शन

टेने के इस बयान पर अंजलि ने सोशल मीडिया पर तीखा जवाब दिया। उन्होंने टेने के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा,
“टेने, सबसे पहले चैनल ने मुझे तुम्हारे पास जाने को कहा था, नहीं तो मैं कभी नहीं जाती। दूसरी बात, तुमने पहले ही दिन मेरी मर्जी के बिना मुझे गलत तरीके से टच किया था, इसलिए ये तय करने की कोशिश मत करो कि कौन पागल है।”

पुलिस केस की चेतावनी

इतना ही नहीं, अंजलि ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में यह भी कहा कि वह चाहें तो टेने के खिलाफ पुलिस केस कर सकती हैं। उन्होंने कहा, “टेने वीडियो इसलिए बना रहा है क्योंकि उसे फॉलोअर्स और कंटेंट चाहिए। लेकिन सच ये है कि उसने शो के पहले दिन मेरी मर्जी के बिना मुझे गलत तरीके से छुआ था। लोग जानेंगे कि असल में वो कौन है।”

अंजलि ने यह भी साफ किया कि वह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नहीं हैं और उनका करियर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से कहीं ज्यादा बड़ा है।

फिलहाल, टेने डी विलियर्स की ओर से इन आरोपों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। न ही शो के मेकर्स की तरफ से अब तक इस मामले पर कोई बयान जारी किया गया है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे यह विवाद क्या मोड़ लेता है और मेकर्स इस पर क्या कदम उठाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *