KNEWS DESK – बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर साजिद खान लंबे वक्त से फिल्मी दुनिया से दूर थे, लेकिन अब वह एक नई फिल्म के साथ वापसी के लिए तैयार हैं। कॉमेडी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले साजिद खान इस बार कुछ बिल्कुल अलग करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी अपकमिंग फिल्म का नाम ‘हंड्रेड’ है, जिसके जरिए वह हॉरर जॉनर में कदम रख रहे हैं। यह फिल्म साजिद खान के करियर का एक बड़ा और अहम टर्निंग पॉइंट माना जा रहा है।
गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा का बॉलीवुड डेब्यू
‘हंड्रेड’ के जरिए साजिद खान बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा और सुनीता आहूजा के बेटे यशवर्धन आहूजा को लॉन्च करने जा रहे हैं। इस फिल्म में यशवर्धन लीड रोल निभाते नजर आएंगे। यह उनका बॉलीवुड डेब्यू होगा, जिसे लेकर फैंस के बीच पहले से ही उत्सुकता बनी हुई है।
नितांशी गोयल के साथ दिखेगी नई जोड़ी
फिल्म में यशवर्धन आहूजा के साथ नितांशी गोयल भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। नितांशी इससे पहले ‘लापता लेडीज’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से पहचान बना चुकी हैं। खास बात यह है कि यशवर्धन और नितांशी पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे। ऐसे में दर्शकों के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि यह नई जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर कितना असर छोड़ पाती है।
23 जनवरी से शुरू हुई शूटिंग
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘हंड्रेड’ की शूटिंग 23 जनवरी से शुरू हो चुकी है। फिल्म का पहला शूटिंग शेड्यूल मुंबई के फिल्म सिटी में रखा गया था। मेकर्स ने शूटिंग की शुरुआत के लिए बसंत पंचमी का दिन चुना, ताकि फिल्म की शुरुआत शुभ और पॉजिटिव वाइब्स के साथ हो सके।
कौन कर रहा है फिल्म को प्रोड्यूस
‘हंड्रेड’ को गिल्टी बाय एसोसिएशन मीडिया प्रोड्यूस कर रहा है, जबकि एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स भी इस प्रोजेक्ट को सपोर्ट कर रही है। मजबूत प्रोडक्शन हाउस के साथ साजिद खान की यह फिल्म पहले से ही चर्चा में बनी हुई है।
फिल्म की शूटिंग के दौरान यह खबर भी सामने आई थी कि साजिद खान के पैर में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। हालांकि अब वह ठीक हैं और तेजी से रिकवरी कर रहे हैं।