‘विकसित भारत का संकल्प और अधिक सुदृढ़ हो’, गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी ने किया पोस्ट

KNEWS DESK- देशभर में गणतंत्र दिवस की धूम के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को इस राष्ट्रीय पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर संदेश साझा करते हुए भारत की एकता, गौरव और भविष्य की दिशा पर जोर दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में लिखा कि वे सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व भारत के गौरव, सम्मान और महिमा का प्रतीक है, जो प्रत्येक नागरिक के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करता है।

पीएम मोदी ने अपने संदेश में ‘विकसित भारत’ के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि यह दिवस देश को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कामना की कि देशवासियों का विकसित भारत के प्रति संकल्प और अधिक मजबूत हो तथा सभी नागरिक मिलकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि गणतंत्र दिवस हमें अपने संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों और कर्तव्यों की याद दिलाता है। यह दिन देश की आन-बान और शान का प्रतीक है, जो हर भारतीय को एकजुट होकर राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा देता है।

गौरतलब है कि हर वर्ष 26 जनवरी को देशभर में गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और गर्व के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर संविधान के आदर्शों को स्मरण करते हुए देश को प्रगति और समृद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ाने का संकल्प लिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *