आईसीसी की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी , वर्ल्ड कप से हटे तो बैन तय, एशिया कप और PSL पर भी भुगतना पड़ेगा खामियाजा

डिजिटल डेस्क- लाहौर में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी के ताज़ा बयान के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) बेहद सख़्त रुख़ अपनाती दिख रही है। सूत्रों के मुताबिक, आईसीसी ने पाकिस्तान को साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि वह टी20 वर्ल्ड कप से पहले किसी तरह का दबाव बनाने या टूर्नामेंट नहीं खेलने की बात करता है, तो इसके गंभीर और दूरगामी नतीजे होंगे। आईसीसी का संदेश स्पष्ट है वर्ल्ड कप से हटने की सूरत में पाकिस्तान क्रिकेट को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लगभग अलग-थलग कर दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, आईसीसी ने यह भी कहा है कि वर्ल्ड कप नहीं खेलने पर पाकिस्तान के साथ कोई भी द्विपक्षीय सीरीज़ नहीं होगी। इसके अलावा एशिया कप से भी पाकिस्तान को बाहर किया जा सकता है। इतना ही नहीं, पाकिस्तान की घरेलू टी20 लीग PSL में खेलने के लिए किसी भी विदेशी खिलाड़ी को NOC नहीं मिलेगा, जिससे लीग पूरी तरह घरेलू बनकर रह जाएगी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हालिया रवैये से आईसीसी है नाराज

आईसीसी की नाराज़गी की एक बड़ी वजह हालिया वोटिंग और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का रवैया बताया जा रहा है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को उसके कथित अड़ियल रुख़ के चलते वर्ल्ड कप से बाहर कर स्कॉटलैंड को शामिल किया गया। इस पूरी प्रक्रिया में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की भूमिका पर भी सवाल उठे। सूत्रों का दावा है कि पाकिस्तान ने बांग्लादेश को मनाने के बजाय मुद्दे को और भड़काया और वोटिंग तक ले गया। नतीजा यह हुआ कि 14 के मुकाबले सिर्फ़ 2 वोट बांग्लादेश और पाकिस्तान के पक्ष में पड़े, जिससे दोनों बोर्ड अलग-थलग पड़ गए। आईसीसी की इस वोटिंग के बाद भी PCB अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने लाहौर में बयान दिया कि, “हम टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं, इसका फ़ैसला सरकार लेगी।” नक़वी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ के विदेश से लौटने के बाद उनसे सलाह ली जाएगी और सरकार जो फ़ैसला करेगी, वही माना जाएगा। उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर पाकिस्तान नहीं खेलता, तो आईसीसी किसी “22वीं टीम” को बुला सकता है।

मोहसिन नकवी के बयान को आईसीसी ने लिया गंभीरता से

मोहसिन नक़वी के इन बयानों को आईसीसी ने बेहद गंभीरता से लिया है। सूत्रों का कहना है कि इस तरह की बयानबाज़ी से आईसीसी नाराज़ है और पाकिस्तान क्रिकेट पर कड़े प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है। नक़वी ने बांग्लादेश के मुद्दे को उठाते हुए यह भी कहा कि उसके साथ ज़्यादती हुई है और उसे हर हाल में वर्ल्ड कप खेलना चाहिए, लेकिन आईसीसी इसे दबाव की राजनीति के तौर पर देख रहा है।

वर्ल्ड कप समेत कई टूर्नामेंट से लग सकता है बैन

आईसीसी सूत्रों के मुताबिक, अगर पाकिस्तान वास्तव में टी20 वर्ल्ड कप से हटने का फैसला करता है, तो उस पर औपचारिक बैन लगाया जा सकता है। इसके तहत न तो कोई इंटरनेशनल टीम पाकिस्तान से द्विपक्षीय सीरीज़ खेलेगी, न ही एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में उसे जगह मिलेगी। PSL में भी विदेशी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी से लीग की अंतरराष्ट्रीय पहचान खत्म हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *