KNEWS DESK – टीवी एक्ट्रेस माही विज इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस साल की शुरुआत में माही विज और जय भानुशाली ने अपने रिश्ते को खत्म करने का ऐलान किया था, जिसके बाद से दोनों को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आती रही हैं। माही ने न सिर्फ अपने खिलाफ फैल रही अफवाहों पर खुलकर जवाब दिया, बल्कि हाल ही में नया घर लेने की खबरों के बाद अब उन्होंने अपनी बेटी तारा के लिए एक और बड़ा फैसला लिया है।
बेटी के लिए खास सरप्राइज
माही विज ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद खास वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह अपनी बेटी तारा को एक सरप्राइज देती नजर आ रही हैं। वीडियो में तारा की आंखों पर पट्टी बंधी हुई है और उसके सामने एक नई चमचमाती मिनी कूपर खड़ी है। माही ने अपनी बेटी के लिए करीब 50 लाख रुपये की मिनी कूपर खरीदी है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है।
https://www.instagram.com/reels/DT5lrgMiARu/
चार साल की उम्र में की थी डिमांड
इस पोस्ट के साथ माही ने मिनी कूपर खरीदने की वजह भी साझा की। उन्होंने लिखा कि जब तारा सिर्फ चार साल की थी, तब उसने एक मिनी कूपर देखकर कहा था कि मम्मा, मुझे एक दिन ये कार चाहिए। उस वक्त न तो माही इस कार को खरीदने की स्थिति में थीं और न ही उन्हें लगा था कि बच्चे को ऐसी चीज देना जरूरी है। लेकिन आज जब वह यह कार खरीद सकती हैं, तो उन्हें समझ आया कि यह लग्जरी नहीं, बल्कि बेटी की इच्छा और उसके सपने से जुड़ी याद है।
‘सपने मायने रखते हैं’
माही ने आगे लिखा कि उन्होंने यह कार तारा को बिगाड़ने के लिए नहीं, बल्कि यह समझाने के लिए दी है कि उसके सपने मायने रखते हैं। उनके मुताबिक, जिंदगी की असली दौलत महंगी चीजें नहीं, बल्कि साथ बिताया वक्त, छोटे सफर और खुशियों भरे पल होते हैं, जो जिंदगी भर याद रहते हैं।

इस खास मौके पर जय भानुशाली भी जश्न मनाते नजर आए। जय ने माही की पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें बधाई दी और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी तारा और माही के साथ नई कार के साथ तस्वीरें शेयर कीं। जय को तारा के साथ पोज देते देख फैंस भी इमोशनल हो गए।