KNEWS DESK – सनी देओल की बहुप्रतीक्षित वॉर-एक्शन फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा दिया है। फिल्म को सिनेमाघरों में आए अभी महज दो दिन ही हुए हैं, लेकिन इसकी कमाई ने इंडस्ट्री में हलचल पैदा कर दी है। रिपब्लिक डे वीकेंड का फायदा फिल्म को मिल रहा है और इसी वजह से कलेक्शन में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है।
दो दिनों में शानदार कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक ‘बॉर्डर 2’ ने पहले दिन 30 करोड़ रुपये की दमदार ओपनिंग की थी। दूसरे दिन फिल्म की रफ्तार और तेज हो गई और इसने 35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इस तरह भारत में दो दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 65 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अब तक करीब 85.5 करोड़ रुपये कमा चुकी है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई और भी तेजी से बढ़ सकती है।
2 दिनों में तोड़े कई फिल्मों के रिकॉर्ड
‘बॉर्डर 2’ ने सिर्फ दो दिनों में हाल ही में रिलीज हुई पांच फिल्मों की लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ दिया है। इस लिस्ट में ‘इक्कीस’, ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’, ‘सिराई’, ‘किस-किसको प्यार करूं 2’ और ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ जैसी फिल्में शामिल हैं। जहां ये फिल्में अपने पूरे रन में सीमित कमाई कर पाईं, वहीं ‘बॉर्डर 2’ ने दो दिन में ही उनसे कहीं ज्यादा बिजनेस कर दिखाया है।
स्टारकास्ट को मिल रही तारीफ
फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। चारों एक्टर्स के एक्शन और अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है। इनके अलावा मोना सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा और आन्या सिंह भी फिल्म में अहम किरदार निभाती दिख रही हैं।